SPORTS NEWS
गुजरात,, अहमदाबाद : राष्ट्र स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में यूपी वाराणसी की जिया केसरी ने रजत पदक जीतकर प्रदेश और जिले का नाम रोशन किया।
 
 
एजेंसी डेस्क : गुजरात ।  राष्ट्रीय स्तर पर ताइक्वांडो का 2 दिवसीय प्रतियोगिता सेवेंथ डे एडवेंटिक्ट हायर सेकंडरी स्कूल अहमदाबाद मणिनगर में आयोजित किया गया। 
जिसमें केसरी न्यूज़ नेटवर्क के वाराणसी संवाददाता आदित्य नारायण केसरी ( मुन्ना ) की सुपुत्री कुमारी जिया केसरी  प्रदेश स्तर ताइक्वांडो टीम से राष्ट्रीय स्तर पर चयनित हुई। 
जिसमें जिया केसरी ने अंडर 14 वर्षीय गर्ल्स प्रतिस्पर्धा में उत्तर प्रदेश प्रतिनिधि के रूप में रजत पदक जीता। 
वहीं जीत के बाद रिया केसरी ने बताया कि वह 13 साल की है , और उसे 8साल की उम्र से ही ताइक्वांडो का शौक था उसे अपने पिता और ताऊ से प्रेरणा और सहयोग मिला। 
कुमारी जिया केसरी वाराणसी के नवापुरा स्थित बाल भारतीय इंग्लिश स्कूल में पढ़ती हैं. 
आगे रिया ने भविष्य में अंतराष्ट्रीय स्तर पर ताइक्वांडो प्रतियोगिता का प्रतिनिधित्व करने की भी इच्छा जताई है।लेकिन पारिवारिक स्तिथि ठीक नहीं होने पर भी अपने शहर, राज्य,और,देश का नाम रोशन करना चाहती है। 
रजत पदक विजेता कुमारी जिया केसरी अपने बाल भारती इंग्लिश स्कूल के प्रिंसिपल का भी शुक्रिया अदा करना चाहती है कि उन्होंने मेरी पढ़ाई और ताइक्वांडो की प्रैक्टिस के दौरान काफी सहयोग किया।