Headlines
Loading...
PAK vs SA : बारिश के कारणDLS से पाकिस्तान33रन से मैच जीता

PAK vs SA : बारिश के कारणDLS से पाकिस्तान33रन से मैच जीता



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क ,,सिडनी : टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में गुरुवार को सिडनी क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका (PAK vs SA) के बीच मुकाबला जारी है.पाकिस्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर नौ विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए. शादाब खान और इफ्तिखार अहमद ने अर्धशतक लगाए. शादाब ने 52 और इफ्तिखार ने 51 रन बनाए. इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत खराब रही है. डिकॉक व रुसो को विकेट खोने के बाद दक्षिण अफ्रीका 9 ओवरों में 4 विकेट पर 68 रन बना लिए हैं. बारिश के कारण डक व डकवर्थ लुईस नियम से लक्ष्य 142 रन का कर दिया गया लेकिन साउथ अफ्रीका ने 9 विकेट खोकर 14 ओवरों में सिर्फ 108 रन बनाए इस प्रकार पाकिस्तान यह मैच 33 रनों से जीत गया। और पॉइंट टेबल में भारत-दक्षिण अफ्रीका के बाद तीसरे स्थान पर आ गया।

साउथ अफ्रीका पारी बारिश आने के बाद 9 ओवर में 68 रन 4 विकेट पर,,,,,

शादाब ने 8वें ओवर में कप्तान बवुमा व एडेन मार्क्रम को आउट कर पाकिस्तान को फ्रंटफुट पर ला दिया. 

रुसो 7 रन बनाकर शाहीन के दूसरे शिकार बने.

पहले ओवर की आखिरी गेंद पर क्विंटन डी कॉक बिना खाता खोले आउट हुए.

पाकिस्तान पारी20 ओवर बाद,,,,,

185 रन बनाए नौ विकेट के नुकसान पर,,,

19वें ओवर की आखिरी गेंद पर हरिस रउफ रन आउट हुए. 

19वें ओवर की छठी गेंद पर इफ्तिखार अहमद भी नॉर्टेज का शिकार हुए. उन्होंने 35 बॉल पर 51 रन बनाए. 

19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर शादाब खान आउट हुए. उन्होंने 22 गेंद पर 52 रन बनाए. उन्हें नॉर्टेज ने आउट किया.

15 ओवर बाद,,,,,

120 रन बनाए 5 विकेट गिरे

13वें ओवर की आखिरी गेंद पर मोहम्मद नवाज तबरेज शम्सी का शिकार बने उन्होंने 22 बॉल पर 28 रन बनाए।

दस ओवर 68 रन बनाए चार विकेट आउट,,,,,

सातवें ओवर की तीसरी गेंद पर शान मसूद आउट हुए. वो भी नॉर्टेज का शिकार बने. 

छठे ओवर की दूसरी गेंद पर कप्तान बाबर आजम आउट हुए. लुंगी एनगिडि ने उन्हें 6 रन पर आउट किया.

5 ओवर बाद स्कोर,,,,,

40 रन बनाए दो विकेट के नुकसान पर

पांचवें ओवर की चौथी गेंद पर मोहम्मद हारिस आउट हुए. उन्होंने 11 गेंद पर 28 रन बनाए. एनरिक नॉर्टजे ने उन्हें चलता किया. 

पहले ओवर की चौथी गेंद पर रिजवान आउट हुए, उन्हें वेन पार्नेल ने चार रन पर पवेलियन भेजा. 

हेड टू हेड,,,,,

अब तक दोनों टीमों के बीच टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कड़ा मुकाबला देखने को मिला है. दोनों टीमें 21 बार आमने-सामने हुई है, जिसमें से 11 में पाकिस्तान ने जीत दर्ज की है जबकि 10 में साउथ अफ्रीका ने जीत हासिल की है. वहीं पिछली पांच मैच में से चार में पाकिस्तान ने जीत अपने नाम की है.

पाकिस्तान की टीम,,,,,

मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद हरीस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीमी, शाहीन शाह अफरीदी, हरिस रउफ, नसीम शाही.

साउथ अफ्रीका की टीम,,,,,

क्विंटन डी कॉक, टेम्बा बावुमा (कप्तान) रिले रोसौव, रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, लुंगी एनगिडि, तबरेज शम्सी.

डेविड मिलर पीठ में दर्द के कारण टीम में नहीं हैं.