यूपी न्यूज
अभिनेता अभिषेक बच्चन कल 7 दिसंबर शूटिंग में लेंगे भाग, अजय देवगन ने बेटे युग के साथ बाबा दरबार में लगाई हाजिरी और की मस्ती,,,।

एजेंसी डेस्क : (ब्यूरो),वालीवुडअभिनेता अजय देवगन बेटे युग के साथ बाबा दरबार पहुंचे।

फिल्म की यूनिट के साथ उन्होंने बाबा विश्वनाथ का अभिषेक व पूजन कर आशीर्वाद लिया। प्रशंसकों ने अभिनेता का हर-हर महादेव के जयघोष से अभिवादन किया।
अजय देवगन खुद के प्रोडक्शन में आने वाली फिल्म की शूटिंग के लिए बनारस पहुंचे हैं। रामनगर सहित कई स्थानों पर फिल्म की शूटिंग होनी है। वह एक सप्ताह पहले भी बनारस आए थे।
फिल्म की शूटिंग के लिए बनारस पहुंचे अजय देवगन की एक झलक पाने के लिए उनके प्रशंसक परेशान रहे।
