खेल न्यूज
अजूबा क्रिकेट : जब स्कूल के बच्चे ने क्रिकेट की दुनिया में मचाया तहलका, एक मैच में बनाए 1009 रन नॉटआउट,,,। तेंदुलकर ने भी अपने घर बुलाकर सम्मानित किया।

: :एजेंसी खेल डेस्क : : प्रणव धनावडे
ये नाम आपने जरूर सुना होगा।

कुछ साल पहले इस एक नाम ने क्रिकेट की दुनिया में तहलका मचा दिया था। महज 15 साल की उम्र में प्रणव आज ही के दिन एक ही मैच में 1009 रन नाबाद बनाकर सुर्खियों में आ गए थे।

केसी गांधी हायर सेकेंडरी स्कूल कल्याण के 15 साल के धनवाड़े ने स्कूल क्रिकेट के मैच में ये कारनामा किया। उन्होंने आर्या गुरूकुल के खिलाफ एमसीए से मान्यता प्राप्त भंडारी कप स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में नाबाद 1009 रन बनाये।

प्रणव ने ये रन सिर्फ 323 गेंदों का सामना करते हुए अपनी इस पारी में 59 छक्के और 127 चौके लगाए। क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में यह सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर था। उनकी इस पारी के बाद वो हर ओर छा गए। उन्हें सचिन तेंदुलकर ने भी मिलने अपने घर बुलाया था।

धनावड़े ने उस मुलाकात के बारे में बात करते हुए कहा, ‘मैं अर्जुन तेंदुलकर का दोस्त हूं. मेरी पारी के बाद सचिन के घर आमंत्रित किया गया था।

यह मेरे लिए किसी सपने के सच होने जैसा था। सचिन सर मुझे एक बैट गिफ्ट में दिया और साथ ही शुभकामनाएं दीं.’।
