यूपी न्यूज
चोरी की एक बोलेरो, 12 दोपहिया वाहन व दो अवैध तमंचा, कारतूस बरामद अंतरराज्यीय वाहनचोर गैंग का पर्दाफाश, पुलिस मुठभेड़ में सरगना समेत 5 गिरफ्तार,,,।

एजेंसी डेस्क : (मिर्जापुर ब्यूरो),। अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्रीकान्त प्रजापति के नेतृत्व में थाना कछवां, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम को मंगलवार को बड़ी सफलता हाथ लगी।

पुलिस की कछवां क्षेत्र में अंतर राज्यीय वाहन चोर गिरोह से हुई मुठभेड़ में गैंग का सरगान समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया।
थाना प्रभारी कछवां को क्षेत्र में वाहनों की चोरी व बिक्री करने वाले गैंग के होने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर थाना कछवां, एसओजी व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम मौके पर दबिश दी। गिरफ्तारी से बचने के लिए बदमाशों ने पुलिस पर दो राउण्ड फायर कर भागने का प्रयास किया, परन्तु पुलिस टीम ने स्वयं को बचाते हुए मौके से चार बदमाशों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार बदमाश चन्द्रशेखर चौहान पुत्र अवध नरायन चौहान निवासी नई बस्ती आलू गोदाम अलीनगर, अजय चौहान पुत्र शिवप्रसाद व गुप्तेश्वर उर्फ लोहा चौहान पुत्र पप्पू चौहान निवासीगण वार्ड नं-10 मुगल का चक अलीनगर जनपद चन्दौली व अनीश कुमार सिंह पुत्र रमाशंकर सिंह निवासी शाहपुर थाना सासाराम जनपद रोहतास बिहार के साथ ही घटना में संलिप्त आरोपित ममता चौहान पत्नी चन्द्रशेखरचौहाननिवासिनी नई बस्ती आलू गोदाम अलीनगर जनपद चन्दौली को भी गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त चन्द्रेशेखर चौहान व अनीश कुमार सिंह के पास से एक-एक अवैध तमंचा 315 बोर मय जिंदा कारतूस और मौके से चोरी की एक बोलेरो, एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपितों की निशानदेही पर बिक्री के लिए इकट्ठा कर रखी हुई चोरी के 11 दो पहिया वाहन बरामद किया गया।
मुठभेड़, गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कछवां पर मुकदमा पंजीकृत कर नियमा नुसार अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
