यूपी न्यूज
चंदौली : यहां के जंगलों में मिला अनोखा खजाना, बनेगा ईको-टूरिज्म हॉट स्पॉट,,,।

एजेंसी डेस्क : (चंदौली,ब्यूरो),। उत्तर प्रदेश भी जल्दी ही झरनों वाला प्रदेश बनने जा रहा है।

दरअसल चंदौली जिले के घने जंगलों केबीचराजदरी जलप्रपात को जल्द ही ईको-टूरिज्म हॉट स्पॉट के रूप में विकसित किया जा सकता है।इसके लिए जिला प्रशासन ने राज्य सरकार को 2करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा गया है।
जानें कहां है ये झरना,,,,,,,
जानकारी के मुताबिक कई सौ साल पुराना घने जंगलों के बीच गंगा नदी पर येझरना,विंध्यसर्किट के तहत एक सुंदर इकोटूरिज्म स्थल है।हालांकि राजदरी,देवदरी जलप्रपात से करीब 25किमी दूर प्रकृति का ये अनोखा खजाना लापरवाही के कारण इसने वर्षों से अस्तित्व में नहीं था, लेकिन अब राज्य सरकार की तरफ से प्रदेश के नए पर्यटनों स्थलों की खोज में इसे चिह्नित किया गया है।
प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर है ये इलाका,,,,,,,
आपको बता दें कि वाराणसी से लगे चंदौली जिले के औरवाटांड में प्राकृतिक झरनों, दुर्लभ ऐति हासिक शैल चित्रों और बाकी प्राकृतिक सुंदरता के साथ इको टूरिज्म की काफी संभावनाएं हैं। इसके लिए औरवाटांड को ईको-टूरिज्म स्पॉट के रूप में विकसित करने के लिए राज्य सरकार को 2करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा गया है।
