यूपी न्यूज
वाराणसी : गंगा पार टेंट सिटी में खुलेगी अस्थाई पुलिस चौकी, इंस्पेक्टर रैंक को बनाया जाएगा प्रभारी,,,।
एजेंसी डेस्क::(आदित्यउर्फमुन्ना),(ब्यूरो),। वाराणसी में गंगा पार रेती पर बस रहे टेंट सिटी की सुरक्षा खुद कंपनी करेगी।

कानून व्यवस्था के लिहाज से कमिश्नरेट पुलिस की अस्थाई चौकी खुलेगी। जिसमें इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर और चार हेड कांस्टेबल की तैनाती होगी।सभी की आठ-आठ घंटे की तीन शिफ्ट में ड्यूटी रहेगी। पेट्रोलिंग और कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी अस्थाई पुलिस चौकी पर होगी।
हफ्ते भर के अंदर ही चौकी पर तैनात होने वाले प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। डीसीपी काशी आरएस गौतम ने बताया कि टेंट सिटी का निर्माण करने वाली कंपनी लल्लू एंड संस और गुजरात की कंपनी प्रिवेज कम्यूनिकेशन की अपनी खुद की सुरक्षा होगी। कंपनी की ओर सिक्योरिटी गार्ड रखे जा रहे हैं।

सीसी कैमरे का जाल कंपनी बिछा चुकी है। अंदर कंट्रोल रूम बनाया गया है। टेंट सिटी में ठहरने वाले पर्यटकों की 24 घंटे की निगरानी होगी। कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी कमिश्नरेट पुलिस के कंधे पर है। अस्थाई चौकी खोली जाएगी, जिसमें इंस्पेक्टर रैंक को प्रभारी बनाया जाएगा। दो एसआई और चार कांस्टेबल की तैनाती की जाएगी।

नमो घाट होगा टेंट सिटी का प्रवेश द्वार,,,,,,,
गंगा के सुरम्य तट पर बस रही टेंट सिटी तक जाने के लिए नमो घाट पर प्रवेश द्वार बनाया जाएगा। सैलानियों को पहले नमो घाट आना होगा, फिर नाव से काशी की अद्भुत छटा निहारते हुए गंगा पार टेंट सिटी तक जाया जा सकेगा। इसके लिए मोटरबोट के इंतजाम भी किए गए हैं। गुजरात के कच्छ के रणोत्सव की तर्ज पर तंबुओं के शहर में काशी महोत्सव का आयोजन भी किया जाएगा। जनवरी से मई तक कई आयोजनों की शृंखला के जरिये पर्यटकों को जोड़ा जाएगा।
रणोत्सव की तर्ज पर काशी महोत्सव,,,,,,,

