यूपी न्यूज
भंडाफोड़::वाराणसी में 24 घंटे के अंदर दूसरा सेक्स रैकेट पकड़ाया, तीन युवतियों समेत नौ गिरफ्तार,,,।

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी, ब्यूरो)।वाराणसी में 24 घंटे के अंदर दूसरा सेक्स रैकेट पकड़ा गया है। लोहता थाना क्षेत्र में एक पाइप कारखाने के अंदर बने कमरे में देह व्यापार का धंधा चल रहा था पुलिस ने छापा मारकर तीन लड़कियों समेत नौ लोगों को पकड़ा है।
पुलिस को काफी मात्रा मेंआपत्ति जनक चीजें वहां से बरामद की हैं। इससे पहले रविवार को शहर के पॉश इलाके महमूरगंज की विश्वनाथपुरी कॉलोनी में भेलूपुर पुलिस ने छापेमारी कर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया था। यहां से चार युवकों और चार युवतियों को पकड़ा गया था।
सोमवार को पकड़े गए रैकेट के बारे में थानाध्यक्ष राजकुमार पाण्डेय ने मीडिया को बताया कि पुलिस को मुखबिर से काफी दिनों से बनकट गांव में सीमेंट पाइप उद्योग के कारखाने में सेक्स रैकेट चलने की सूचना मिल रही थी। सटीक जानकारी के बाद सोमवार को छापा मारा गया।
छापे के दौरान पाइप कारखाने का मालिक फरार हो गया, पुलिस ने वहां से तीन लड़कियों और छह लड़कों को पकड़ा है। सभी नौ आरोपियों को देह व्यापार अधिनियम की धारा 1956 की 3/4/5/6/7 के तहत केस दर्ज कर जेल भेज दिया है।
गिरफ्तार आरोपी शुभम सिंह ऊर्फ राहुल करौती, धर्मेन्द्र कुमार बनकट थाना लोहता एवं संदीप जायसवाल, सोनू जायसवाल, प्रेम कुमार सोनकर थाना मुगलसयाय चंदौली, संजय यादव बक्सर बिहार का रहने वाला है। पकड़ी गई लड़कियों में एक जौनपुर, एक मुगलसराय चंदौली और एक करंडा गाजीपुर की रहने वाली है।