Headlines
Loading...
बागेश्‍वर धाम वाले धीरेंद्र शास्‍त्री से दो कदम आगे हैं रामलला सरकार, पर्ची वाले बाबा बता सकते हैं 7 पीढ़ियों का भव‍िष्‍य,,,।

बागेश्‍वर धाम वाले धीरेंद्र शास्‍त्री से दो कदम आगे हैं रामलला सरकार, पर्ची वाले बाबा बता सकते हैं 7 पीढ़ियों का भव‍िष्‍य,,,।



Published from Blogger Prime Android App

आज आध्यात्मिक परीक्षाओं का दौर शुरू हो गया है एक से बढ़कर एक भगवान के देवदूत सामने आ रहे हैं, उसी में एक कड़ी यह रामलला सरकार हैं। जिनके बारे में हम आपको बताने का एक छोटा प्रयास कर रहे है। 

रामलला सरकार मूलतः अयोध्या के रहने वाले हैं, और बनारस से संगीत में पढ़ाई की है। कामाख्या माता की आराधना करने वाले रामलला सरकार पहली बार मीडिया के सामने आए हैं, और उन्होंने कहा कि किसी की भी 7 पीढ़ी को मैं बता सकता हूं।

Published from Blogger Prime Android App

रामलला सरकार(पर्ची वालेबाबा) पर्ची में लिखकर उन्होंने कईलोगों का इतिहास और भविष्य बता दिया। इस दौरान भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष उद्धेश्वरी पैकरा भी रामलला सरकार से मिलने पहुंची और उन्होंने भी अपना भविष्य पूछ लिया। रामलला सरकार ने उनके बच्चों पति का नाम बताते हुए उन्हें कहा कि वो दो बार विधायक बनेंगी, रामलला सरकार ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि वो किसी भी मंच पर लाखों कैमरे के सामने किसी का भी भविष्य बता सकते हैं।

रामलला सरकार ने कहा कि यह अनादि काल की जागृत विषय है, जिसे पाने के लिए काफी सिद्धि करनी पड़ती है। पिछले 15 साल से वो इस साधना को कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्यक्ष कोप्रमाण की जरूरत नहीं होती है,और हमे वही चीजें बताने चाहिए, जिससे जनहित और जगहित हो।

रामलला सरकार ने कहा कि आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ में उनका एक बड़ा कार्यक्रम होने वाला है, जिसमें लाखों लोग एकत्रित होंगे। वही भविष्य सुनने वाले युवक राजन त्रिपाठी ने कहा कि, उन्होंने कभी बाबा के बारे में सुना भी नहीं था,और उन्हें जानते भी नहीं थे लेकिन आज पर्ची के माध्यम से बाबा ने जिस तरह उनके भविष्य को बताया वे आश्चर्यचकित हो गए हैं।