Headlines
Loading...
मिर्जापुर : मां विंध्यवासिनी मंदिर पहुंचा नव विवाहित जोड़ा, फिल्मी स्टाइल में पत्नी प्रेमी संग फरार,,,।

मिर्जापुर : मां विंध्यवासिनी मंदिर पहुंचा नव विवाहित जोड़ा, फिल्मी स्टाइल में पत्नी प्रेमी संग फरार,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क::(ब्यूरो, मिर्जापुर)। विवाह के बाद जौनपुर जिले का एक नवविवाहित जोड़ा मां विंध्यवासिनी का दर्शन करने पहुंचा था। इस दौरान पति को झांसा देकर पत्नी फिल्मी स्टाइल में मंदिर से दर्शन करने के बाद फरार हो गई। 

Published from Blogger Prime Android App

पति ने पत्नी को काफी ढूंढा, लेकिन, उसका कुछ पता नहीं चला,मंदिर के सीसीटीवी का फुटेज चेक करने के दौरान पत्नी मंदिर से थोड़ी दूर जाकर बाइक पर बैठकर प्रेमी के साथ जाती दिखी। इसके बाद पति ने मामले की शिकायत विंध्याचल पुलिस से की। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

जौनपुर के रहने वाले शनि शिंह ने बताया कि 10 फरवरी को उसकी शादी आजमगढ़ के एक गांव में अंजली सिंह से हुई थी। शादी के बाद रविवार को पूरा परिवार मां विंध्यवासिनी का दर्शन करने पहुंचा था। 

दर्शन करने के बाद सभी लोग खाना खा रहे थे, इसी दौरान पत्नी ने टायलेट जाने के बहाना किया और उससे 10 रुपये लेकर वाशरूम की ओर चल गयी। थोड़ी देर बाद जब पत्नी नहीं लौटी, तो वह उसे ढूंढने के लिए वाशरूम की ओर गया, लेकिन पत्नी वहां नहीं थी। इसके बाद उसने मंदिर के आस-पास की जगह से लेकर गंगा घाट पर पत्नी की तलाश की, लेकिन उसका कोई अता-पता नहीं चला।

Published from Blogger Prime Android App

शनि ने बताया कि इसके बाद उसने मंदिर का सीसीटीवी फुटेज निकलवाया, जिसमें पत्नी मंदिर से थोड़ी दूरी पर लाल कलर की बाइक पर एक युवक के साथ बैठकर जाती दिखी। पीड़ित ने बताया कि विंध्याचल थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है। पुलिस पूछताछ में पीड़ित नेपत्नी के प्रेम संबंध में की जानकारी से इंकार करते हुए कहा कि उसे इस बारे में कुछ नहीं पता था। 

Published from Blogger Prime Android App

वहीं, विंध्याचल कोतवाली के थाना प्रभारी अतुल राय ने मीडिया को बताया कि एक व्यक्ति ने पत्नी के गुम होने की तहरीर दी है, तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।