यूपी न्यूज
मिर्जापुर : मां विंध्यवासिनी मंदिर पहुंचा नव विवाहित जोड़ा, फिल्मी स्टाइल में पत्नी प्रेमी संग फरार,,,।

एजेंसी डेस्क::(ब्यूरो, मिर्जापुर)। विवाह के बाद जौनपुर जिले का एक नवविवाहित जोड़ा मां विंध्यवासिनी का दर्शन करने पहुंचा था। इस दौरान पति को झांसा देकर पत्नी फिल्मी स्टाइल में मंदिर से दर्शन करने के बाद फरार हो गई।

पति ने पत्नी को काफी ढूंढा, लेकिन, उसका कुछ पता नहीं चला,मंदिर के सीसीटीवी का फुटेज चेक करने के दौरान पत्नी मंदिर से थोड़ी दूर जाकर बाइक पर बैठकर प्रेमी के साथ जाती दिखी। इसके बाद पति ने मामले की शिकायत विंध्याचल पुलिस से की। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
जौनपुर के रहने वाले शनि शिंह ने बताया कि 10 फरवरी को उसकी शादी आजमगढ़ के एक गांव में अंजली सिंह से हुई थी। शादी के बाद रविवार को पूरा परिवार मां विंध्यवासिनी का दर्शन करने पहुंचा था।
दर्शन करने के बाद सभी लोग खाना खा रहे थे, इसी दौरान पत्नी ने टायलेट जाने के बहाना किया और उससे 10 रुपये लेकर वाशरूम की ओर चल गयी। थोड़ी देर बाद जब पत्नी नहीं लौटी, तो वह उसे ढूंढने के लिए वाशरूम की ओर गया, लेकिन पत्नी वहां नहीं थी। इसके बाद उसने मंदिर के आस-पास की जगह से लेकर गंगा घाट पर पत्नी की तलाश की, लेकिन उसका कोई अता-पता नहीं चला।
.jpg?alt=media&token=74ac7d26-8f0f-404c-878c-267b26710e12)
शनि ने बताया कि इसके बाद उसने मंदिर का सीसीटीवी फुटेज निकलवाया, जिसमें पत्नी मंदिर से थोड़ी दूरी पर लाल कलर की बाइक पर एक युवक के साथ बैठकर जाती दिखी। पीड़ित ने बताया कि विंध्याचल थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है। पुलिस पूछताछ में पीड़ित नेपत्नी के प्रेम संबंध में की जानकारी से इंकार करते हुए कहा कि उसे इस बारे में कुछ नहीं पता था।
