Headlines
Loading...
यूपी,चन्दौली : कारागार में बंदियों का रखे विशेष ख्याल,,पूर्णकालिक सचिव,,,।

यूपी,चन्दौली : कारागार में बंदियों का रखे विशेष ख्याल,,पूर्णकालिक सचिव,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (चंदौली,ब्यूरो)। माननीय सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली तथा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देश के अनुपालन में बुधवार को अपर जनपद न्यायाधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चन्दौली ज्ञान प्रकाश शुक्ला द्वारा जिला कारागार वाराणसी का निरीक्षण किया गया।

Published from Blogger Prime Android App

पूर्ण कालिक सचिव महोदय जेल में ऐसे बदियों से मिले जिनकी जमानत हो चुकी है, परन्तु जमानत की शर्तो को पूरा नही कर पाने के कारण उनकी रिहाई नही हो पाई है। उन्होनें बंदियों को समझाया कि आप अपना,बंधपत्र न्यायालय में जमा करें। 

जिस पर बंदियों शिवम गौड़, सुन्दर मुसहर, आदेश परिसा तथा विजय चौहान उर्फ बौना नें महोदय से अनुरोध किया कि उन्हें पर्सनल बांड पर 15 दिनों के लिए जमानत दी जाए, ताकि वह अपना बंधपत्र न्यायालय में जमा कर सकें। 

पूर्णकालिक सचिव महोदय ने बैरक, अस्पताल, पाठशाला व महिला बैरक का निरीक्षण किया, बैरकों में उपस्थित चंदौली के पुरुष व महिला बंदियों से उनके स्वास्थ्य खान पान रहन सहन के बारे में जानकारी ली।

महिला बैरक में उपस्थित महिला बंदियों के बच्चों के पढ़ाई व खाने पीने की व्यवस्था के बारे में भी जानकारी ली। सचिव महोदय ने अस्पताल का निरीक्षण करते हुए बंदियों के इलाज में दवाइयों का भी निरीक्षण किया। डॉक्टर को निर्देश दिये कि सभी मरीज बंदी को समय से दवाइयां दी जाए। कोई कमी नहीं होनी चाहिए। पाकशाला में भोजन के गुणवत्ता व स्वच्छता पर ध्यान देने के भी निर्देश दिये।