यूपी न्यूज
वाराणसी : बेकाबू मैजिक ने मारी बाइक सवार दो सगे भाइयों को टक्कर, बड़े की मौत, छोटा गंभीर रूप से घायल,,,।

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी,ब्यूरो)।वाराणसी के अखरी क्षेत्र में सोमवार देर रात मैजिक की टक्कर से बाइक सवार बड़े भाई की मौत हो गई और छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। मैजिक वाहन छोड़कर चालक भाग गया। हादसे की सूचना पाकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया।अखरी क्षेत्र निवासी अमन चौरसिया उर्फ अमन विराट और गौतम की सरायहड़हा में दुकान है।
दोनों भाई दुकान बंद कर अपने घर जा रहे थे। अखरी क्षेत्र में उनकी बाइक पर पीछे से तेज रफ्तार एक मैजिक ने जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल दोनों भाइयों को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। ट्रॉमा सेंटर में अमन को मृत घोषित कर दिया गया और गंभीर रूप से घायल गौतम भर्ती है।
ट्रक की टक्कर से बाइक सवार बुजुर्ग की मौत,,,,,,,
खजुरी तिराहा स्थित पेट्रोल पंप के सामने सोमवार की रात ट्रक की टक्कर से बाइक सवार बुजुर्ग की मौत हो गई। सूचना पाकर लालपुर पांडेयपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। बड़ी पियरी, औघड़ नाथ की तकिया क्षेत्र निवासी माता प्रसाद (69) बाइक से खजुरी तिराहा से चौकाघाट की ओर जा रहे थे।
पेट्रोल पंप के समीप तेज रफ्तार ट्रक माता प्रसाद की बाइक पर टक्कर मारते हुए चौकाघाट की ओर निकल गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि माता प्रसाद की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उनकी जेब से मिले आधार कार्ड की मदद से पुलिस ने उनकी शिनाख्त की।
बाइक को टक्कर मार कर 300 मीटर दूर तक घसीटता ले गया वाहन,,,,,,,
चौखंडी स्थित पेट्रोल पंप के समीप सोमवार को तेज रफ्तार वाहन ने एक बाइक में टक्कर मार दी। वाहन की टक्कर से बाइक सवार दूर जा गिरा। वहीं, सड़क पर पड़ी बाइक वाहन में फंस गई। इसके बाद वाहन का चालक बाइक को घसीटते हुए लगभग तीन सौ मीटर दूर चौखंडी रेलवे क्रॉसिंग तक ले गया। वाहन को छोड़ कर चालक और उसमें सवार अन्य लोग भाग निकले। वहीं, घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने वाहन पर ईंट-पत्थर मार कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। वाहन में भाजपा के झंडे के साथ ही हूटर भी लगा हुआ था।
हाथी बाजार निवासी प्रमोद गुप्ता बाइक से बरात में शामिल होने जा रहे थे। वह चौखंडी स्थित पेट्रोल पंप के समीप पहुंचे तभी रामेश्वर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार चारपहिया वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि प्रदीप बाइक से छिटक कर दूर जा गिरे। इसके बाद उनकी बाइक को वाहन चालक घसीटते हुए चौखंडी रेलवे क्रॉसिंग तक ले गया।
हादसे में प्रमोद गुप्ता गंभीर रूप से घायल हुए हैं और उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, हादसे की सूचना पाकर जंसा थाने की पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया। वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से पुलिस आरोपी चालक की तलाश कर रही है।