यूपी न्यूज
बलिया : जिम से घर लौट रहे युवक को बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली, गंभीर हालत में वाराणसी रेफर और सहतवार क्षेत्र में रेल पटरी पर मिला एक शव,,,।

एजेंसी डेस्क : (बलिया,ब्यूरो)।बलिया जिले में कुम्हैला-रजौली मार्ग पर बुधवार शाम बाइक सवार बदमाशों ने मनीष मिश्रा (22) निवासी बिनहा को गोली मार दी। मनीष जिम से वापस घर लौट रहा था। पीठ पर गोली लगने से घायल हो गया। उसे गंभीर हालत में वाराणसी रेफर किया गया है। इधर, सरेराह गोलीबारी की घटना से हड़कंप मच गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

गोली लगने से घायल मनीष पांडेय ने बताया कि जिम करके बाइक से घर लौट रहा था। कुम्हैला--रजौली मार्ग के पीपल के पेड़ के समीप पीछे से आए बाइक सवार दो लोगों ने मुझे रोका। इससे पहले कि मैं कुछ समझ पाता उन्होंने गोली चला दी। पीठ पर गोली लगी और मैं अचेत होकर वहीं गिर गया।
गोली की आवाज सुन आसपास के लोगों ने मुझे जिला अस्पताल पहुंचाया। घटना की सूचना पर कोतवाल राजीव सिंह भी जिला अस्पताल में मौजूद रहे।
सहतवार थाना प्रभारी मनोज सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। घायल को वाराणसी रेफर किया गया है।
