इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया खेल न्यूज़
IND vs AUS Fourth Test: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को लगातार चौथी बार दी मात, बॉर्डर-गावस्कर सीरीज पर 2-1 से कब्जा,,,।

::::::: एजेंसी खेल डेस्क ::::::: भारत ने एकबार फिरऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में मात दे दी है। भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच अहमदाबाद में खेला जा रहा चौथा मैच ड्रॉ (Fourth Test Match Draw) रहा है। ऐसे में भारत ने बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया है।

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया कंगारुओं से लगातार चार टेस्ट सीरीज जीतने वाली एशिया की पहली टीम बनी है।
लगातार चौथी बार टेस्ट सीरीज में दी मात,,,,,,,

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को लगातार चौथी बार टेस्ट सीरीज में हराया है। साल 2017 में टीम इंडिया ने अपनेघर परऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था। इसके बाद टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 2018-19 और 2020-21 में ही ऑस्ट्रेलिया को उसके घर पर 2-1 से धूल चटाई और अब एक बार फिर भारत ने अपने घर पर 2-1 से सीरीज जीती है।

इससे पहले टीम इंडिया को 2004 में अपने घर में हार का सामना करना पड़ा था। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 175/2 रनों पर घोषित की। इसके बाद नतीजा न निकलता देख दोनों कप्तानों ने एक घंटे पहले ही आपसी सहमति से मैच समाप्ति की घोषणा कर दी। तब मार्नस लाबुशेन 63 और स्टीव स्मिथ 10 पर नाबाद लौटे।
