आईपीएल 2023 केकेआरv/s SRH न्यूज
4,6,4,4,4,6. नीतीश राणा ने निकाली उमरान मलिक की हेकड़ी, 1 ओवर में कूट डाले 28 रन, तूफ़ानी बैटिंग का VIDEO वायरल,SRH,23 रन से जीता,,,।

नई दिल्ली. 4,6,4,4,4,6…भारत के सबसे तूफानी तेज गेंदबाज यानी उमरान मलिक का ऐसा हाल होगा, ये तो शायद ही किसी ने सोचा न होगा। लेकिन, कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नीतीश राणा ने महज 6 गेंद में ही उमरान की सारी हेकड़ी निकाल दी।

आईपीएल के 19वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से हुआ। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने केकेआर को 229 रन का टारगेट दिया था। ये आईपीएल के 16वें सीजन का सबसे बड़ा स्कोर था। नीतीश राणा ने महज 25 गेंद में अपने 50 रन पूरे कर लिए।

इस लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत बेहद खराब रही थी, 20 रन के भीतर ही 3 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे, इसके बाद कप्तान नीतीश राणा ने मोर्चा संभाला, केकेआर ने पावरप्ले में ही 3 विकेट गंवा दिए थे, 5 ओवर में टीम का स्कोर 34 रन था। पावरप्ले का आखिरी ओवर सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से उमरान मलिक फेंकने आए। स्ट्राइक पर केकेआर के कप्तान नीतीश राणा थे। उमरान ने पहली ही गेंद बाउंसर फेंकी। नीतीश राणा ने पुल करने की कोशिश की। गेंद उनके बल्ले पर पूरी तरह नहीं आई और गेंद शॉर्ट फाइन लेग के ऊपर से चौके के लिए चली गई।

उमरान मलिक ने दूसरी गेंद भी शॉर्ट ही फेंकी। इस गेंद की रफ्तार 144 किमी प्रति घंटा थी। लेकिन, इस बार गेंद नीतीश राणा के बल्ले पर आई और उन्होंने मिडविकेट के ऊपर से छक्का जड़ दिया। इसके बाद उमरान ने अगली 3 गेंद भी शॉर्ट ऑफ लेंथ ही फेंकी और तीनों पर नीतीश राणा ने चौका लगाया, इस तरह 5 गेंद में ही नीतीश 22 रन बटोर लिए थे। उमरान के ओवर की आखिरी गेंद पर नीतीश ने छक्का उड़ा दिया। इस तरह उमरान के एक ओवर में नीतीश ने कुल28रन बटोरे और केकेआर ने 3 विकेट गंवाने के बावजूद पावरप्ले में 62 रन ठोके।

ये इस सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स का पावरप्ले में सबसे बड़ा स्कोर है। कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच ईडन गार्डन में मुकाबला खेला गया, इस मैच में एसआरएच ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 228 रन बनाए हैं।

वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए नितीश राणा ने गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। दरअसल, उन्होंने उमरान मलिक के पहले ओवर में 28 रन जड़ दिए हैं। इसके अलावा उन्होंने आईपीएल में एक इतिहास रच दिया है,कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नितीश राणा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जम्मू एक्सप्रेस के खिलाफ मैच के छठे ओवर में 28 रन बना डाले है। उन्होंने दूसरी पारी में पावरप्ले की आखिरी ओवर में उमरान मलिक की जमकर पिटाई की है। उन्होंने आवर में 4,6,4,4,4,6 लगाकर कुल 28 रन बना दिए हैं। हालांकि टीम को 229 रनों का पीछा करना है, जिसकी वजह से कप्तान ने ताबड़तोड़ अंदाज अपनाया है।
