यूपी ईद पर्व न्यूज
वाराणसी में दिखा ईंद का चांद, जमकर हुई आतिशबाजी, शनिवार को मनेगी ईंद, ईद के नमाज की लिस्ट पढ़े,,,।

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी,ब्यूरो)।माह-ए-रमजान के आखिरी जुमा पर शुक्रवार शाम आसमान में ईद के चांद का दीदार होते ही काशी में मुस्लिम बहुल इलाकों में युवाओं और बच्चों ने जमकर आतिशबाजी की। और उल्लास पूर्ण माहौल में चहुओर ईद मुबारक की गूंज सुनाई देने लगी।
इसके पहले मुस्लिम समाज के लोगों ने आखिरी जुमे पर अपरान्ह में अलविदा की नमाज अकीदत से अदा की। अरब देशों में एक दिन पहले ही ईद का चाँद नज़र आने पर लगभग तय हो गया था कि शनिवार को काशी में भी ईद मन सकती है। उत्साहित युवा और बुर्जुग अलविदा की नमाज के बाद शाम को अपने घरों की छतों पर मौजूद रहे।
ईंद के चांद का दीदार होने के साथ ही शहर में इजतेमाई रूयते हेलाल कमेटी, लंगड़े हाफिज मस्जिद नई सड़क ने भी चांद का ऐलान कर बताया कि ईद आज शनिवार को ही मनेगी।

इसकी जानकारी होते ही युवा आतिशबाजी के साथ एक दूसरे को मुबारकबाद देने लगे। देर शाम चाँद कमेटी के एलान के बाद ईद की खरीदादारी के लिए बेनियाबाग से दशाश्वमेध घाट तक सड़कों पर लोग उमड़ पड़े।
ईद के पर्व पर खरीदारी के लिए बेनियाबाग,नई सड़क,गिरिजाघर, दशाश्वमेध, चौक, हड़हा सराय में दुकानों पर पैर रखने की जगह नही बची थी। महिलाएं जहां चूड़ी, कंगन, पर्स, जूतियां, सौंदर्य प्रसाधन खरीदने में मशगूल दिखीं वहीं युवा जींस, रेडिमेट शर्ट, जूता, चश्मा, परफ्यूम आदि की दुकानों पर अपनी पसंद की चीजें खरीदते रहे।

