यूपी न्यूज
यूपी,बांदा : पुलिस ने किया अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, नौ तमंचे व एक राइफल बरामद,,,।

एजेंसी डेस्क::(कर्वी,बांदा, ब्यूरो)। बांदा पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन के अंतर्गत थाना बबेरू क्षेत्र के ग्राम हरदौली में गुरुवार को एक अवैध शस्त्र निर्माण फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर भारी मात्रा में निर्मित अर्ध निर्मित तमंचे कारतूस व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किया है। इस सिलसिले में पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।

इस सिलसिले में अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि 19/20 की रात्रि में थाना बबेरु पुलिस अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों की तलाश को भ्रमणशील थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर नहर पटरी पुलिया तिन्दवारी रोड से एक अभियुक्त बउवा उर्फ संदीप सिंह निवासी परसौली थाना बबेरु को अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि हरदौली निवासी उदय प्रताप रैदास अवैध तमंचे का निर्माण व मरम्मत करता है, उसी से वह यह अवैध तमंचा खरीदकर ला रहा है। पुलिस द्वारा उदय रैदास के घर छापेमारी की गई तो उसे मौके से अवैध शस्त्रों का निर्माण करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया।
