चित्रकूट न्यूज
चित्रकूट,महोबा : सद्गुरु सेवा ट्रस्ट चित्रकूट द्वारा सतारी और सुगिरा गांव में नेत्र कैंप का आयोजन,11 मरीजों को आपरेशन के लिए चित्रकूट ले जाया गया,,,।

एजेंसी डेस्क : (कर्वी, ब्यूरो)।महोबा। सद्गुरु सेवा ट्रस्ट चित्रकूट द्वारा कुलपहाड़ तहसील के सतारी और सुगिरा गांव में नेत्र कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें संस्थान की ओर से आए डॉक्टरों द्वारा ढाई सौ मरीजों का चेकअप किया गया। जबकि 11 मरीजों को आंखों के ऑपरेशन हेतु चित्रकूट ले जाया गया।
जानकीकुंड चित्रकूट के सदगुरु सेवा संस्थान द्वारा नेत्र रोगियों के लिए समय-समय पर कैंप किया जाता है। सुगिरा के मॉडर्न पब्लिक स्कूल में नेत्र कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें 126 मरीजों ने आंखों का चेकअप कराया।
अधिकांश मरीजों को मोतिया बिंद की शिकायत पाई गई इसमें से 11 मरीजों को चित्रकूट निशुल्क ऑपरेशन हेतु ले जाया गया। जबकि बाकियों को चश्मा एवं दवाई का वितरण किया गया।
इसी प्रकार सतारी ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान संदीप पांडे द्वारा नेत्र शिविर आयोजित कराया गया। जिसमें 120 मरीजों की आंखों का चेकअप किया गया।
चित्रकूट से आये नेत्ररोग विशेषज्ञ डॉ शिवेंद्र मिश्रा ने बताया कि मरीजों को चित्रकूट में निशुल्क इलाज मिलता है, निशुल्क लैंस डाले जाते हैं, और मरीजों को अस्पताल के वाहन द्वारा घर पर भी वापस भेज दिया जाता है।