Headlines
Loading...
यूपी निकाय चुनाव : 'बलिया में घर बा त कौना बात के डर बा', भोजपुरी बोल युवाओं को साधते नजर आए सीएम योगी,,,।

यूपी निकाय चुनाव : 'बलिया में घर बा त कौना बात के डर बा', भोजपुरी बोल युवाओं को साधते नजर आए सीएम योगी,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : बलिया, ब्यूरो की रिपोर्ट :: महर्षि भृगु, शहीद मंगल पांडेय के साथ ही सेनानी चित्तू पांडेय और पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की धरा को नमन करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनसभा की शुरुआत की। सीएम योगी बलिया के लोगों की ओर से बोले जाने वाले सूत्र वाक्य बलिया में घर बा त कौना बात के डर बा...बोलकर निकाय चुनाव में स्थानीय लोगों को साधते नजर आए। 

Published from Blogger Prime Android App

सीएम,योगी ने कहा कि वर्ष 2017 से पहले जानबूझ कर बलिया के विकास को बाधित किया जा रहा था। अब बलिया ब्याज समेत अपनी कीमत वसूल रहा है। विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले युवाओं के हाथ में कट्टा दिया जाता था। अब युवाओं का टैलेंट देख उन्हें रोजगार दिया जा रहा है। 

बलिया की माटी में बलिदानी क्षमता है,,,,,,,

बलिया में दूसरे चरण में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर बुधवार दोपहर बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शहर के एससी कॉलेज के मैदान में जनपदवासियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा बलिया की माटी में बलिदानी क्षमता है। इसीलिए वो देश में सबसे पहले आजाद हुआ था। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि लोकतंत्र को बचाने के लिए लोक नायक जय प्रकाश नारायण के पूर्व पीएम चंद्रशेखर ने लड़ाई लड़ी। अपने संबोधन के केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रख उनके विजन की खूब प्रसंशा की 

बलिया से ही शुरू हुए उज्ज्वला योजना की खूबियां गिनाईं। आयुष्मान योजना और फ्री राशन योजना को भी गिनाया। कहा कि देश में 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन दिया जा रहा है। इसमें 15 करोड़ लोग यूपी के हैं। प्रधानमंत्री के विजन को यूपी सरकार मिशन के रूप में लेकर कार्य कर रही है।

सलाखों के पीछे होंगे पूर्व मंत्री,,,, 

सीएम योगी से पहले परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह ने जनसभा को संबोदित किया। कहा कि 75 वर्षों में जो विकास नहीं हुआ उसे योगी आदित्यनाथ सरकार ने पांच वर्षों में किया। महर्षि भृगु कॉरिडोर हो या सड़कों का निर्माण कार्य। सब तेजी से चल रहा है। कई वर्षों बाद बलिया में ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी। बलिया में सपा सरकार में हुए सीवरेज घोटाले की जांच करवा रहा हूं। पूर्व मंत्री सलाखों के पीछे होंगे।

राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने कहा कि बलिया में अगर ट्रिपल इंजन की सरकार होती तो आज विकास में पीछे नहीं होता। अगर आप लोग नगरपालिका व टाउन एरिया में विकास चाहते हैं तो भाजपा के प्रत्याशी को जिताएं। हमलोगों का प्रयास है कि यूपी का अंतिम जिला विकास में सबसे आगे रहे। राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि मुख्यमंत्री हमारे बीच में आ गए हैं। अब निश्चित हो गया कि बलिया में भाजपा के सभी प्रत्याशी जीतेंगे।