वाराणसी :: लंका क्षेत्र के सर्वेश्वरी रेस्टोरेंट से 137 घरेलू गैस सिलेंडर बरामद ,,,।
वाराणसी :: आपूर्ति विभाग ने सोमवार को लंका स्थित सर्वेश्वरी रेस्टोरेंट के बेसमेंट से 137 एलपीजी सिलेंडर बरामद किए। वाणिज्यिक प्रतिष्ठान में भारी मात्रा में घरेलू सिलेंडर मिलने पर विभाग ने जिला प्रशासन से विधिक कार्रवाई की अनुमति मांगी है।
वहीं आपूर्ति विभाग रेस्टोरेंट संचालक की बाबतपुर स्थित गैस एजेंसी पर भी कार्यवाही की तैयारी में है।
रेस्टोरेंट से छापेमारी के दौरान कुल 140 सिलेंडर मिले, इनमें केवल तीन वाणिज्यिक थे।
जिला आपूर्ति अधिकारी उमेशचंद्र मिश्रा ने बताया कि रेस्टोरेंट में अवैध सिलेंडरों का संग्रह किया गया था।
उधर रेस्टोरेंट मालिक रामधनी सिंह ने सफाई का कहना है कि ये सिलेंडर मेरे रिश्तेदार के हैं। उसके नाम से एजेंसी है। उसकी गाड़ी बारिश के चलते खराब हो गई थी। तो सहायता करते हुए सिलेंडर यहां रखवा दिए थे।
इस छापे की कार्रवाई के दौरान पूर्ति निरीक्षक सिम्मी जायसवाल, नेहा सक्सेना, प्रदीप कुमार शुक्ला, मिथिलेश सिंह, रामजीत यादव समेत अन्य मौजूद थे।