Headlines
Loading...
बीएचयू का छात्र चोरी की 15 साइकिल के साथ गिरफ्तार, जैतपुरा पुलिस ने मोबाइल चोर को किया गिरफ्तार, लक्सा क्षेत्र में चेन की छिनैती,,,।

बीएचयू का छात्र चोरी की 15 साइकिल के साथ गिरफ्तार, जैतपुरा पुलिस ने मोबाइल चोर को किया गिरफ्तार, लक्सा क्षेत्र में चेन की छिनैती,,,।

यू-ट्यूब पर वीडियो पोस्ट कर पैसा कमाने के लिए बीएचयू कैंपस के अलग-अलग स्थान से एक छात्र साइकिल चुरा कर बेच देता था। छात्रों की शिकायत के आधार पर लंका थाने की पुलिस ने आरोपी छात्र को चोरी की 15 साइकिल के साथ गिरफ्तार किया।आरोपी की पहचान बिहार के कैमूर जिले के अधबार गांव निवासी श्रीराम प्रसाद गौड़ के रूप में हुई है। वह बीएचयू में बीएससी का छात्र है। छित्तूपुर स्थित एक लॉज में किराये पर रहता है। 

बीएचयू चौकी प्रभारी सुनील कुमार यादव की पूछताछ में श्रीराम ने बताया कि वह अपने मोबाइल से वीडियो बना कर यू-ट्यूब पर पोस्ट करता था तो उसकी क्वालिटी अच्छी नहीं रहती थी।
इसलिए अच्छा कैमरा खरीदने के लिए वह साइकिल चुरा कर बेचने का काम कर रहा था। 

जैतपुरा थाना क्षेत्र में चोरी के मोबाइल और नशीले पाउडर के साथ गिरफ्तार

वहीं, जैतपुरा थाने की पुलिस ने जौनपुर जिले के महादेवा कुसरना गांव निवासी राजेश कुमार विश्वकर्मा को चोरी के मोबाइल और नशीले पाउडर के साथ गिरफ्तार किया।

लक्सा थाना क्षेत्र में महिला की चेन छीनकर भागा, पकड़ा गया

गिरजाघर रामापुरा चौराहे पर फल खरीद रही महिला के गले पर झपट्टा मार एक बदमाश सोने की चेन छीन कर भाग निकला। शिकायत के आधार पर लक्सा थाने की पुलिस ने सीसी कैमरों की फुटेज की मदद से कौशांबी जिले के संदीपनपुर थाना के मितवापुर बलिहवां निवासी अंकित कुमार को चिह्नित किया। अंकित को पकड़कर पुलिस ने उसके पास से सोने की चेन बरामद कर ली।

वहीं, भुक्तभोगी कालिंदी तिवारी ने बताया कि वह देवरिया जिले के बहसुवा गांव से अपने पति रामतीरथ तिवारी के साथ बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन करने आई थीं। दर्शन-पूजन के बाद वह फल खरीद रहीं थी तभी उनकी चेन छीन कर बदमाश पैदल ही भाग निकला।