प्रयागराज :: किसान का बेटा बना दरोगा, कमिश्नर ने दिया नियुक्ति पत्र, 2 माह पहले रेलवे में भी हुई थी नियुक्ति,,,।
प्रयागराज : इसे कहते हैं किस्मत जो ऊपर वाला देता है तो छप्पर फाड़ कर देता है, यह चरितार्थ एकदम सटीक बैठता है दिनेश कुमार विश्वकर्मा के ऊपर, एक किसान के बेटे का रेलवे में चयन के बाद पुलिस विभाग में भी एसआई के पद पर चयन हुआ। सीपी प्रयागराज द्वारा नियुक्ति पत्र मिलने के बाद परिजनों और युवक के गुरुजनों में खुशी व्याप्त है।
मांडा के गिरधरपुर गांव निवासी रमाकांत विश्वकर्मा के बेटे दिनेश कुमार विश्वकर्मा का पुलिस विभाग में एसआई के पद पर चयन हो गया। सीपी प्रयागराज रमित शर्मा ने युवक को नियुक्ति पत्र दिया। दो माह पहले दिनेश का रेलवे में भी चयन हुआ था।
बेटे को दरोगा पद का नियुक्ति पत्र मिलते ही परिजनों में काफी खुशी व्याप्त है। दिनेश स्थानीय लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज व मांडा खास के सरस्वती कोचिंग का भी छात्र था। कोचिंग के छात्रों व अध्यापकों ने भी दिनेश को बधाई देते हुए अभिनंदन किया।