Headlines
Loading...
वाराणसी में पीएम मोदी का कल आगमन, कमिश्नरेट में हाई अलर्ट, निगरानी व जांच बढ़ी, सुरक्षा में 20 आईपीएस हुए तैनात,,,।

वाराणसी में पीएम मोदी का कल आगमन, कमिश्नरेट में हाई अलर्ट, निगरानी व जांच बढ़ी, सुरक्षा में 20 आईपीएस हुए तैनात,,,।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर सात जुलाई शुक्रवार को वाराणसी आ रहे हैं। प्रवास के मद्देनजर कमिश्नरेट में हाई अलर्ट है। जिले की सीमाओं पर वाहनों के साथ ही होटलों, धर्मशाला में औचक चेकिंग शुरू कर दी गई है।खुफिया एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं। बाबतपुर एयरपोर्ट से शहर तक सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था दिख रही है। एसपीजी ने प्रधानमंत्री के वाजिदपुर स्थित सभा स्थल और बरेका गेस्ट हाउस को अपनी निगरानी में ले लिया है।

एयरपोर्ट से लेकर शहर तक के सभी होटलों में इलाकाई पुलिस ने आगंतुक रजिस्टर चेक किए। होटल मैनेजर व कर्मचारियों को आगंतुकों को परिचय पत्र लेकर ही ठहराने का निर्देश दिया। यह भी कहा कि अगर कोई बाहरी होटल में किसी से मिलने आ रहा है, उसका पूरा विवरण लेने के बाद ही अनुमति दें। संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस को सूचित करें। पुलिस ने रेलवे स्टेशनों, रोडवेज, घाटों, मंदिरों के बाहर भी औचक चेकिंग अभियान चलाया। हर छोटी-बड़ी गतिविधि पर नजर रखा जा रहा है।सेना के हेलीकॉप्टर से टच एंड गो का अभ्यास

पीएम मोदी वाराणसी के हरहुआ के वाजिदपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। शुक्रवार अपराह्न बाद वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पीएम मोदी पहुंचेंगे। इससे पहले फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया। पीएम के आगमन को लेकर गुरुवार सुबह लगभग 10 बजे वायु सेना के हेलीकॉप्टर एयरपोर्ट पहुंच गए।

एयरपोर्ट से वायु सेना के हेलीकॉप्टर दोपहर 12:15 बजे उड़ान भरकर बीएलडब्ल्यू खेल मैदान के हेलीपैड पर उतारे। हेलीपैड से वापस उड़ान भरकर दोपहर 12:45 बजे एयरपोर्ट पर पहुंचा। पीएम बीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। शुक्रवार को सुबह पीएम वायुसेना के हेलीकॉप्टर से एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। यहां से पीएम मोदी विशेष विमान से रवाना होंगे। इसको देखते हुए यह हवाई रिहर्सल किया गया।

सभा स्थल और बरेका में कड़ा पहरा
वाजिदपुर स्थित सभा स्थल और बरेका गेस्ट हाउस के पास कड़ा पहरा है। वाजिदपुर सभास्थल जाने वाले मार्ग पर पुलिस की तैनाती की गई है। सभास्थल पर एसपीजी कैंप कर रही है। सभा स्थल पर किसी भी बाहरी के प्रवेश, फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी पर पूर्णतया रोक लगा दी गई है। बरेका में गेस्ट हाउस जाने वाले मार्ग पर आम लोगों का आवागमन रोक दिया गया है।

बरेका के मुख्य गेट, एफसीआई, कंदवा, नाथूपुर, पहाड़ी गेट पर आरपीएफ के साथ ही स्थानीय पुलिस तैनात कर दी गई है। परिसर में बाहरियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। बाहर से आने वाले कर्मचारियों को आईकार्ड साथ रखने को कहा गया है। सेंट्रल मार्केट के सामने की सड़क आम आवागमन के लिए बंद कर दी गई है।

20 आईपीएस, 2750 पुलिसकर्मी होंगे तैनात
पीएम की दो दिवसीय प्रवास के दौरान सुरक्षा में 20 आईपीएस की तैनाती की गई है। दूसरे जनपदों के 26 एएसपी, 52 डीएसपी के अलावा 2750 निरीक्षक, उप निरीक्षक, हेड कांस्टेबल, सिपाहियों की ड्यूटी लगाई गई है। ड्यूटी में लगे अधिकारियों व पुलिसकर्मियों की ब्रिफिंग गुरुवार को होगी। पीएम की डमी कार के साथ फ्लीट रिहर्सल किया जाएगा।