पीएम मोदी का गोरखपुर में जोरदार स्वागत, फूलों की बारिश के बीच 41 मिनट में तय हुई साढ़े नौ किलोमीटर की दूरी,,,।
प्रधानमंत्री गोरखपुर में : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का गोरखपुर में जबरदस्त स्वागत हुआ है। एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री का काफिला एयरपोर्ट से निकला तो पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए लोग अपने घरों की छतों पर आ गए। लोगों ने वहीं से हाथ हिलाकर प्रधानमंत्री का स्वागत किया तो प्रधानमंत्री ने भी गाड़ी की रफ्तार धीमी कराकर उनका अभिवादन स्वीकार किया।
एयरपोर्ट से गीता प्रेस के साढ़े नौ किलोमीटर के रास्ते में 68 जगहों पर ढोल-नगाड़े और फूलों की बारिश से पीएम मोदी का स्वागत किया गया।
इस दूरी को तय करने में पीएम मोदी को 41 मिनट लग गए। पीएम मोदी ने जगह-जगह काफिले की गति कम कराकर लोगों को अभिवादन स्वीकार किया।
पीएम का काफिला एयरपोर्ट से दोपहर 2:25 बजे निकला था। वह 3:06 बजे गीता प्रेस पहुंचे। रास्ते में जगह-जगह स्वागत के लिए जुटे कार्यकर्ताओं का उन्होंने हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया।
प्रधानमंत्री एयरपोर्ट से नंदानगर, कूड़ाघाट, मोहद्दीपुर, गोलघर, रेती चौक होते हुए गीता प्रेस पहुंचे।
इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने नागरिकों के साथ मिलकर पीएम के स्वागत की जोरदार तैयारी की थी। बैरिकेडिंग के दोनों तरफ मौजूद लोगों ने प्रधानमंत्री के काफिले पर फूलों की बारिश की।
प्रधानमंत्री मोदी ने भी हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया। लोगों को देखकर उनकी गाड़ी की रफ्तार काफी धीमी हो गई थी।
मोदी लोगों के पास तक पहुंच गए थे। उन्होंने अपनी गाड़ी में से ही हाथ हिलाकर सभी के प्रति आभार प्रकट किया। लोग प्रधानमंत्री को अपने बीच पाकर अभिभूत हो गए।
घरों की छतों पर परिवार सहित पीएम का इंतजार
पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए लोग सुबह से ही उनका इंतजार कर रहे थे। इस दौरान बहुत से लोग परिवार सहित अपने घरों की छतों पर मौजूद रहे। बच्चों-महिलाओं-बुजुर्गों और युवाओं सभी में प्रधानमंत्री को देखने और उनका स्वागत करने की एक जैसी ललक दिखाई पड़ी। प्रधानमंत्री ने भी सभी का अभिवादन स्वीकार करने की पूरी कोशिश की।