Headlines
Loading...
5 करोड़ का गबन !  गाड़ियों की हुई थी नीलामी, नाजिर ने जमा किए फर्जी चालान; हुआ अरेस्ट,,,।

5 करोड़ का गबन ! गाड़ियों की हुई थी नीलामी, नाजिर ने जमा किए फर्जी चालान; हुआ अरेस्ट,,,।

पटना बिहार सरकार के करोड़ों रुपए लेकर फरार हो गए नाजिर को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है, आरोपी नाजीर पिछले कई महीनों से फरार चल रहा था और बार-बार पुलिस को चकमा दे रहा था। आखिरकार वह आज बुधवार को पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया। 

दरअसल कुछ महीने पहले बिहार में शराबबंदी कानून के तहत जब्त की गाड़ियों की नीलामी हुई थी. नीलामी से प्राप्त करोड़ों रुपए को नाजिर ने बैंक में जमा नहीं कराया और गबन कर लिया।

नाजिर ने ऑफिस में बैंक का फर्जी चलान जमाकर ये पैसे गबन कर लिए थे.ये मामला जब उजागर हुआ और पुलिस ने FIR दर्ज की तो गिरफ्तारी के डर से नाजिर फरार हो गया।

रोहतास पुलिस ने पटना जंक्शन से धर दबोचा

इसके बाद से वह लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था, इस बीच सासाराम पुलिस को सूचना मिली की आरोपी पटना में है। तब रोहतास पुलिस की एक टीम ने पटना जंक्शन से उसे धर दबोचा। आरोपी भोजपुर जिले का रहने वाला है। आरोपी का नाम चौधरी अरुण आलोक है। अरुण आलोक बिक्रमगंज तथा सासाराम पदस्थापना के दौरान लगभग 5 करोड़ रुपए की राशि के गबन का आरोपी है।

नाजिर पर पहले भी लगा है गबन का आरोप

दरअसल जांच में आरोपी नाजिर की संलिप्ता की बात सामने आई, तब ये बात कहा गया कि जब्त की गई गाड़ियों की नीलामी से प्राप्त हुए पैसे को नाजिर ने बैंक में नहीं जमा कराया। उसने बैंक का फर्जी चालान अपने कार्यालय में जमा करा दिया, इसके बाद जब इस बात का भेद खुला तो पुलिस जबतक उसे गिरफ्तार करती या पूछताछ के लिए बुलाती तबतक वह फरार हो गया। इतना ही नहीं आरोपी नाजिर चौधरी अरुण आलोक पर बाजार समिति से वसूले गए किराए के पैसे भी गबन करने के आरोप लगे हैं। उसपर आरोप है कि उसने किराए के वसुले पैसे को बैंक में जमा नहीं कराया है।