Headlines
Loading...
आज गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी ने 68 स्कूलों को एलईडी टीवी व गणित-अंग्रेजी किट वितरित किया,,,।

आज गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी ने 68 स्कूलों को एलईडी टीवी व गणित-अंग्रेजी किट वितरित किया,,,।

गोरखपुर। बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश एवं संपर्क फाऊंडेशन स्मार्ट ब्लाक कार्यक्रम का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुभारम्भ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चरगांवा ब्लाक के 68 प्राथमिक विद्यालयों को एलईडी टीवी व गणित-अंग्रेजी किट वितरित किया। 

वितरण समारोह का अयोजन योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में हुआ। दशकों तक पिछड़े और संसाधन विहीन मान लिए गए सरकारी प्राथमिक स्कूल अब आधुनिक तकनीकी संसाधनों से परिपूर्ण हो रहे हैं। यानी प्राथमिक स्कूल अब स्मार्ट हो रहे हैं। 

आज मंगलावर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चरगांवा ब्लॉक के 68 बेसिक स्कूलों को एलईडी टीवी व गणित-अंग्रेजी किट वितरित किया। उल्लेखनीय है कि गोरखपुर में पहले चरण में नगर क्षेत्र के 58 बेसिक स्कूल स्मार्ट हो चुके हैं। अब चरगांवा ब्लॉक के 68 स्कूल भी इसमें शामिल हो गये हैं।

''स्मार्ट स्कूल, स्मार्ट ब्लॉक'' के नारा के साथ बढ़ाये गये इस कदम से चरागांवा के स्कूलों को एलईडी टीवी व तकनीकीपूर्ण गणित व अंग्रेजी के टीएलएम (टीचिंग लर्निंग मैटेरियल) किट उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों मिल गया है। 

बढ़ेगी शिक्षण गुणवत्ता

नगर क्षेत्र के 58 और ग्रामीण क्षेत्र 68 प्राथमिक विद्यालयों को मिली इस सुविधा में पहले चरण में नगर क्षेत्र के विद्यालयों में इसे पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लागू किया गया था। इस ब्लॉक में शिक्षण गुणवत्ता बढ़ेगी तथा आधुनिक तकनीक संसाधनों से स्कूलों में पठन-पाठन का माहौल बनेगा। 
शिक्षक इस तकनीक के जरिये बच्चों के अधिगम स्तर में बेहतर सुधार कर सकेंगे।

प्रशिक्षित हो चुके हैं शिक्षक

विद्यालयों को उपलब्ध कराए गए किट के प्रयोग के लिए शिक्षकों को पहले ही प्रशिक्षित किया जा चुका है। इधर, संपर्क फाउंडेशन भी अपनी जिम्मेदारी निभाएगा और पीपीटी के माध्यम से इसके उद्देश्य, लक्ष्य और उपलब्ध संसाधनों के बारे में जानकारी देना सुनिश्चित करेगा।