प्रशासन ने देह व्यापार में शामिल 9 गैंगस्टर्स पर कसा शिकंजा, 3 करोड़ से अधिक की चल-अचल संपत्ति की कुर्क,,,।
उत्तर प्रदेश के हरदोई में प्रशासान ने देह व्यापार से जुडे़ नौ गैगस्टर्स पर एक्शन लिया है। पुलिस ने 3.25 करोड़ की संपत्ति कुर्क कर दी है। एसपी राजेश द्विवेदी के मुताबिक डीएम के आदेश पर इन सभी पर गैंगस्टर की कार्रवाई हुई थी। नटपुरवा मजरा सिकरोहरी निवासी जितेंद्र, उसके दो बेटे सोमिल और शीतेश, इसी गांव के लोहा, उसकी पत्नी तारा, राजन व उसका भाई पुल्लू संग मिंटू और सोनू के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज था। सभी देह व्यापार कर धन अर्जित करते थे। संपत्तियों की कुर्की के लिए एसडीएम संडीला को रिसीवर नियुक्त किया गया था। रविवार को संडीला के तहसीलदार सीओ संडीला, अतरौली और कासिमपुर थानों के प्रभारी निरीक्षकों संग आरोपितों के गांव पहुंचे और चल-अचल 30 सम्पत्तियों को कुर्क कर लिया।
इससे पहले, गांव में डुग्गी भी पिटवाई गई। आरोपित जितेंद्र नट के एक मकान, एक बाइक और बैंक में जमा 58,418 रुपये कुर्क किए गए। सोमिल के बैंक में जमा 1 लाख 92 हजार, शीतेश के बैंक में जमा 26 हजार 213 रुपये कुर्क किए गए। लोहा उर्फ शिवपाल व उसकी पत्नी तारा के एक मकान, चार दुकान, एक वाहन, दो कृषि भूखण्ड और डाकघर में जमा 25 हजार 325 रुपये समेत नौ सम्पत्तियों को कुर्क किया गया। इनके अलावा राजन की तीन, पुल्लू की चार, मिंटू की तीन और सोनू की छह चल-अचल सम्पत्तियों को कुर्क किया गया है। पुलिस के मुताबिक लगभग सवा तीन करोड़ रुपये कीमत की सम्पत्तियां कुर्क की गई हैं