वाराणसी में ABVP के खिलाफ NSUI का प्रदर्शन, पुतला फूंककर संगठन को बैन करने की उठाई मांग ,,,।
वाराणसी। राजस्थान के जोधपुर में नाबालिक के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में एबीवीपी के कार्यकर्ता का नाम जोड़े जाने को लेकर जहां एक तरफ एबीवीपी कार्यकर्ताओं में आक्रोश का माहौल है, तो वहीं दूसरी ओर एनएसयूआई एबीवीपी पर प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए प्रदर्शन कर रही है।
जोधपुर की घटना को लेकर वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में एबीवीपी के खिलाफ एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने मार्च निकालकर पुतला दहन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने एबीवीपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए पूरे देश में एबीवीपी संगठन पर प्रतिबंध लगाने की मांग की।
नाबालिग के साथ दुष्कर्म मामले में जुड़ा एबीवीपी कार्यकर्ताओं का नाम
जोधपुर में नाबालिग के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में एक आरोपी का नाम एबीवीपी संगठन से जोड़ा जा रहा है। जिसे लेकर एबीवीपी के कार्यकर्ता राजस्थान यूनिवर्सिटी में जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर प्रदर्शन को रोका, तो वही एबीवीपी कार्यकर्ताओ ने इसकी निंदा की। वही एबीवीपी के खिलाफ राजस्थान से लेकर देशभर में एनएसयूआई कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे है।
एनएसयूआई ने फूंका एबीवीपी का पुतला, जमकर किया प्रदर्शन
वाराणसी में राजस्थान की घटना को लेकर एबीवीपी के खिलाफ सड़क पर उतरे एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए संगठन को बैन करने की मांग किया है। एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष ऋषभ पांडे के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ मार्च निकाला और विद्यापीठ के गेट नंबर 1 पर एबीवीपी का पुतला फूंका। इस दौरान एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष ने एबीवीपी संगठन की आलोचना की।