Headlines
Loading...
वाराणसी : शिवपुर में पानी की टंकी की सीढ़ी तेज बारिश के दौरान गिरी, स्थानीय लोगों में दहशत,,,।

वाराणसी : शिवपुर में पानी की टंकी की सीढ़ी तेज बारिश के दौरान गिरी, स्थानीय लोगों में दहशत,,,।

वाराणसी के शिवपुर थाना क्षेत्र छतरीपुर बंदे वीर बाबा मंदिर के समीप पानी टंकी की सीढ़ी तेज बारिश के दौरान भरभराकर गिर गई। घटना शनिवार देर रात की है। रात होने की वजह से टंकी के आसपास कोई नहीं था।अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। पानी टंकी की सीढ़ी टूटने से स्थानीय लोगों में डर का माहौल है।

रविवार सुह मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि बच्चे अक्सर पानी की टंकी के पास खेलते रहते हैं। यहां पर सुरक्षा के इंतजाम भी नहीं हैं। पानी की टंकी की सीढ़ी अगर दिन में गिरती तो कोई अनहोनी हो सकती थी। मनोज कुमार, संतोष कुमार, रामसेवक आदि लोगों ने कहा कि सीढ़ी गिरने से हम लोगों के मन में भय उत्पन्न हो गया है। जेई नीलम यादव ने बताया कि आवेदन जल निगम को दे दी गई है। बाकी कार्रवाई जल निगम वाले करेंगे।