बड़े भाई का दोस्त बनकर आया युवक भगा ले गया छोटे भाई की पत्नी और बच्चे, छानबीन करने पर पता चली सच्चाई,,,।
वाराणसी,चोलापुर, : बड़े भाई का दोस्त बनकर आया एक युवक छोटे की पत्नी और उसके बच्चों को अपने साथ ले गया। इस घटना की जानकारी होने पर पीड़ित परिवार के लोग परेशान हो उठे। स्वजन घटना की गहराई में गए तो पता चला कि फेसबुक पर युवक विवाहिता के साथ चैटिंग करता था। चोलापुर पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर विवाहिता की बरामदगी में जुटी है।
चोलापुर थाना क्षेत्र के एक गांव का युवक कबाड़ी का कार्य कर जीवन यापन करता है। युवक ने बताया कि दो सप्ताह पूर्व एक युवक उनके घर आया था। उसने खुद को मेरे बड़े भाई का दोस्त बताते हुए रात में घर पर पनाह ली। उसने अपना नाम चंदन चौधरी निवासी कोडरमा झारखंड बताया था। भोजन आदि के पश्चात पूरा परिवार सो गया। सुबह उठने पर पता चला कि मेरी पत्नी और बच्चे घर से नदारद हैं।
युवक को तलाशा गया तो वह भी नहीं मिला, जिसके बाद आशंका गहराई। मोबाइल चेक करने पर घर आए युवक तथा पत्नी की चैटिंग फेसबुक पर दिखी। विवाहिता अपने साथ 35 हजार रुपये के जेवरात तथा 10 हजार रुपये भी अपने साथ ले गई है।