Headlines
Loading...
वाराणसी में गोदौलिया से शीतला घाट तक अतिक्रमण के खिलाफ चला अभियान,,,।

वाराणसी में गोदौलिया से शीतला घाट तक अतिक्रमण के खिलाफ चला अभियान,,,।

वाराणसी : सावन माह में शिवभक्तों और श्रद्धालुओं की सुगम यात्रा के लिए रविवार को नगर निगम की टीम ने एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। अभियान के तहत टीम ने फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वालों को चेताया। इस दौरान दुकानदारों और राहगीरों से प्लास्टिक की थैली का प्रयोग न करने की अपील भी अफसरों ने की। 

अभियान गोदौलिया, गिरजाघर चौराहा से दशाश्वमेध घाट और शीतला घाट तक चलाया गया। फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को चेताया गया कि भविष्य में उनके द्वारा ऐसा किया गया तो उनका सामान जब्त कर लिया जाएगा और जुर्माने के साथ विधिक कार्रवाई भी की जाएगी।