प्रधानमंत्री की वीआईपी ड्यूटी के लिए वाराणसी जा रहे सिपाही का ट्रक से दुर्घटना में शरीर दो टुकड़ों में बटा, हुई दर्दनाक मौत ,,,।
सोनभद्र जिले से एक बड़ी दर्दनाक घटना सामने आ रही है, आज बुधवार प्रातः लगभग 10 बजे राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के चण्डी तिराहे के पास तेज रफ्तार ट्रक के चपेट में आने से बाइक सवार सिपाही की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक सिपाही देवरिया जिले के निवासी थे और सोनभद्र के घोरावल थाने में तैनात थे। वह बाइक से प्रधानमंत्री की वीआईपी ड्यूटी के लिए वाराणसी जा रहे थे।
अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह के अनुसार घोरावल थाने में सिपाही के पद पर तैनात विवेक बरनवाल 28 वर्ष पुत्र शंकर बरनवाल निवासी ग्राम अहिरवा थाना खेमपुर ज़िला देवरिया प्रधानमंत्री के वाराणसी आगमन पर वीआईपी ड्यूटी के लिए अपनो बाइक से वाराणसी जा रहे थे। चण्डी तिराहे पर चाय पीने के बाद वह जैसे ही वाराणसी के लिए निकले तभी एकाएक शक्तिनगर से वाराणसी की तरफ जा रही तेज रफ्तार ट्रक के चपेट में बुरी तरह से आ गए, मंज़र इतना दर्दनाक था कि सिपाही का शरीर दो भागों में बंट गया और मौके पर ही मृत्यु हो गई।
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटना कारित करने वाले ट्रक को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। मृतक को वर्ष 2020 में सिपाही के पद पर सोनभद्र जिले में तैनाती मिली थी,वर्तमान में घोरावल थाने पर तैनात थे। घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गयी है।