Headlines
Loading...
अजीत अगरकर ने चयनकर्ता बनते ही टीम से रोहित शर्मा को ही निकाला, वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया की घोषणा,,,।

अजीत अगरकर ने चयनकर्ता बनते ही टीम से रोहित शर्मा को ही निकाला, वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया की घोषणा,,,।

अजीत अगरकर : बीसीसीआई ने हाल ही में पूर्व मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा की खाली कुर्सी को भर दिया है। फरवरी में जब पूर्व मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने स्टिंग ऑपरेशन के बाद इस्तीफा दिया था। तबसे ही मुख्य चयनकर्ता का पद खाली चल रहा था। अब बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार कमेटी ने टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर को नया मुख्य चयनकर्ता बना दिया है।

अजीत अगरकर ने बतौर मुख्य चयनकर्ता वेस्टइंडीज दौरे के लिए टी-20 सीरीज के लिए अपनी पहली टीम चुनी। जिसमें उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा को बाहर कर इस खिलाड़ी को टीम इंडिया का नया कप्तान नियुक्त कर दिया है।

अजीत अगरकर ने रोहित शर्मा को किया बाहर

टीम इंडिया के नए मुख्य चयनकर्ता बने अजीत अगरकर ने पद संभालने के 24 घंटे भीतर ही टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। अजीत अगरकर ने टी-20 के लिए टीम इंडिया के पर्मानेंट कप्तान रोहित शर्मा को बाहर कर दिया है। अजीत अगरकर ने टीम से कप्तान की छुट्टी तो की है इसके साथ ही उन्होंने दिग्गज विराट कोहली को भी टीम से बाहर कर दिया।

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए उन्होंने नए कप्तान और उपकप्तान की घोषणा भी की।आपको बता दें 2022 के टी-20 वर्ल्ड कप के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम इंडिया की ओर से टी-20 फॉर्मेट में नहीं खेले हैं।

हार्दिक पांड्या को बनाया गया कप्तान

वेस्टइंडीज दौरे के लिए अजीत अगरकर ने टी-20 सीरीज के लिए रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को टीम की कमान सौंपी है। वहीं सूर्यकुमार यादव को वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम का उपकप्तान बनाया गया है।

आपको बता दें 2022 के टी-20 वर्ल्ड कप के बाद रोहित शर्मा ने कोई टी-20 मुकाबला नहीं खेला है। फैंस कयास लगा रहे हैं कि अब पर्मानेंट तौर पर हार्दिक पांड्या को टी-20 में कप्तान बनाया जा सकता ।

वेस्टइंडीज दौरे के लिए 15 सदस्यीय टी-20 टीम इंडिया

ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, सूर्य कुमार यादव (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, अवेश खान, मुकेश कुमार