यूपी,जौनपुर :: ओझाई के दौरान जड़ी-बूटी पिलाने से परिवार के पांच लोग अचेत, हालत गंभीर,,,।
जौनपुर : सिकरारा गांव के देवीगंज बस्ती में शनिवार की सुबह झाड़फूक करने आए ओझा के जड़ी-बूटी पिलाने से एक ही परिवार के पांच लोग अचेत हो गए। बेहोशी की हालत में इलाज को उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदपुर ले जाया गया।जहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल भेज दिया गया।
झाड़फूक करने वाला मौके से फरार हो गया है। घटना को लेकर पुलिस मौके पर तैनात कर दी गई है।
गांव के रमजान अली की पुत्री 21 वर्षीय पुत्री नरगिस गत कई महीने से बीमार चल रही थी। उसका इलाज शहर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। तबियत में सुधार न होने पर पिता रमजान अली गुरुवार को एक ओझा को घर पर बुलाकर रात में ही झाड़-फूंक करवाना शुरू कर दिया।
कमरे से आ रही थी दुर्गंध
शुक्रवार की रात भी ओझा द्वारा झाड़ -फूक कर रहा था। शनिवार की सुबह मस्जिद की अजान सुनकर भाई खालिद रजा की नींद खुली तो कमरे से अजीब दुर्गंध आ रही थी। मकान के अंतिम छोर पर बने कमरे के पास पहुंचे तो वहां मौजूद ओझा भागने लगा।
कमरे में मौजूद रमजान अली, उनकी पुत्री नर्गिस, पत्नी जरीना, बहू कमरुल निशा व पड़ोस की महिला हसीना बेहोशी की हालत पड़े हुए थे। इस दौरान खालिद भी गश खाकर गिर पड़े। मौके का फायदा उठाकर ओझा फरार हो गया।
जिला अस्पताल किया गया रेफर
जानकारी होने पर गांव के लोग भी एकत्रित हो गए। सूचना पर थानाध्यक्ष महेश कुमार सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर एम्बुलेंस से सभी को इलाज के लिए चांदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जहां हालत गंभीर होने पर बेहतर इलाज के लिए सभी को जिला अस्पताल भेज दिया गया। मौके से झाड़- फूक करने वाले ओझा की मोटरसाइकिल पुलिस ने बरामद कर ली है।