Headlines
Loading...
प्रयागराज: मोहर्रम के मद्दनेजर कई मार्गों पर डायवर्जन लागू ,,,।

प्रयागराज: मोहर्रम के मद्दनेजर कई मार्गों पर डायवर्जन लागू ,,,।

प्रयागराज :: मोहर्रम के मौके पर सुचारु यातायात व्यवस्था के लिए पुराने शहर के कई मार्गों पर डायवर्जन लागू किया गया है। यह डायवर्जन जुलूस निकलने से लेकर जुलूस समाप्त होने तक प्रभावी रहेगा। यातायात पुलिस की ओर से इसके लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इस प्रकार रहेगी डायवर्जन व्यवस्था,,,,,,,।

1- झलवा एयरपोर्ट मार्ग से आने वाले वाहन महिलाग्राम चौराहे से हाईकोर्ट फ्लाईओवर होकर जाएंगे। 

2- कानपुर रोड से होकर आने वाले वाहन कर्बला तिराहे की ओर न जाकर महिलाग्राम फ्लाईओवर के नीचे से हाईकोर्ट फ्लाईओवर होकर जाएंगे।

3 - बांगड़ धर्मशाला से कोठापार्चा की तरफ आने वाले वाहन कोठापार्चा से दाहिने रामबाग होकर मेडिकल चौराहा होते हुए जाएंगे। 

4- रामबाग बस अड्डा चौराहे से पुराने शहर जाने वाले वाहन पुरानी जीटी रोड न जाकर मेडिकल चौराहा होते हुए जाएंगे। 

5- गोलपार्क अतरसुइया से नुरुल्ला रोड की तरफ जाने वाले वाहन कोठापार्चा रामबाग होते हुए मेडिकल चौराहे से जाएंगे।