Headlines
Loading...
झारखंड : गिरिडीह में पुलिस और अपराधियों के बीच आधी रात में मुठभेड़, फायरिंग में एक बदमाश समेत दो घायल,,,।

झारखंड : गिरिडीह में पुलिस और अपराधियों के बीच आधी रात में मुठभेड़, फायरिंग में एक बदमाश समेत दो घायल,,,।

झारखंड,,गीरिडीह। शुक्रवार की देर रात को अपराधिक घटना को अंजाम देने की मंशा से पहुंचे अपराधियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक अपराधी और एक चालक के घायल होने की सूचना मिली है।घायल अपराधी को बेहतर इलाज के लिए धनबाद एसएनएम एमसीएच भेजा गया है, उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। मुठभेड़ की यह घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के महेशलुंड कोलीमारण के पास हुई है।

पुलिस ने अपराधियों की घेराबंदी की

शुक्रवार-शनिवार की मध्यरात्रि कुछ अपराधियों की क्षेत्र में गतिविधि की सूचना पुलिस को मिली थी। इसी सूचना पर पुलिस की टीम ने अपराधियों की घेराबंदी कर ली। पुलिस की घेराबंदी देख अपराधी शहर की ओर भागने लगे। भागते अपराधियों का पुलिस पीछा करने लगी। अपराधी भागते हुए तीनकोनिया मोड़ से बाबाजी कुटिया रोड की ओर जा घुसे। पुलिस भी उन्हें दबोचने के लिए पीछा करती रही।

पुलिस ने की जवाबी फायरिंग

सड़क निर्माण कार्य के कारण निर्माणाधीन पुलिया के पास अपराधी अपने आप को पुलिस के आगे फंसता देख पुलिस पर फायरिंग करने लगे। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग शुरू कर दी। इस फायरिंग में एक अपराधी को गोली लगी। अपराधियों में शामिल चालक भी जख्मी हो गया, जबकि शेष अपराधी पुलिस से बचते हुए भागने में सफल रहे। पुलिस अन्य अपराधियों की तलाश कर रही है।

कोलीमारन गांव के लोगों में दहशत

सुबह मुख्यालय डीएसपी संजय राणा, एसडीपीओ अनिल सिंह घटना स्थल पर पहुंचे। वहां से चप्पल आदि सामग्री जब्त की गई। पुलिस के मुताबिक, अपराधियों की पहचान की जा रही है।

स्थानीय निवासी व जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष कैमेश्वर पासवान ने बताया कि यह घटन मध्य रात्रि 12:30 बजे की है। तीन फायरिंग की आवाज सुनाई पड़ी थी। अपराधी और पुलिस मुठभेड़ से कोलीमारन गांव के लोग दहशत में हैं। उससे सटे महुआटांड़, कोलहरिया, महेशलूडी गांव के लोग भी डरे हुए हैं।