खुलासा :: पत्नी अपने प्रेमी से करती थी घंटों बात, पति ने टोका तो, प्रेमी से करवा दी पति की हत्या,,,।
यूपी के रामपुर में सनसनीखेज हत्या का खुलासा पुलिस ने किया है। पत्नी ने प्रेमी के साथ ही मिलकर अपने पति की हत्या करवा दी और पुलिस को झूठी तहरीर दे दी थी।
रामपुरः कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र में युवक की हत्या का खुलासा पुलिस ने बुधवार को कर दिया। युवक की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी, गला रेतकर हत्या करने के बाद शव जंगल में फेंक दिया था. इसके साथ ही पुलिस को अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी थी. पुलिस ने मृतक की पत्नी और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि मृतक के पत्नी का प्रेमी अभी फरार है।
अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने मीडिया को बताया कि कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र के ग्राम वजीर नगर के जंगल में लाखन सिंह का 30 जून को शव मिला था. लाखन सिंह की पत्नी कुसुम ने तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। पुलिस और एसओजी की टीम हत्या के खुलासे में लगी हुई थी. इसी बीच पता चला कि लाखन सिंह के बड़े भाई अतर सिंह की 4 साल पहले सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. इसके बाद अतर सिंह की पत्नी कुसुम का विवाह छोटे भाई लाखन सिंह के साथ हुआ था।
एसपी ने मीडिया को बताया कि लाखन के ममेरे भाई लालपुर के मुंडा पांडे निवासी प्रदीप भगत से कुसुम फोन पर काफी देर तक बातें किया करती थी। कुसुम को इस बात को लेकर सास, देवर और पति लाखन टोका करते थे. पुलिस की जांच में पता चला कि कुसुम का प्रेम प्रदीप भगत झाड़ फूंक का काम भी करता था। झांड़फूंक के बहाने प्रदीप ने लाखन को बुलाया और उसको पानी में नशीली गोली मिलाकर पिला दिया। इसके बाद प्रदीप भगत और बिजनेस नामक युवक के साथ मिलकर लाखन की गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस ने मृतक की पत्नी और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपी फरार है।