Headlines
Loading...
मां वैष्णो देवी भवन पर शिव गुफा में विराजमान भगवान शंकर की भक्‍तों ने की आराधना, श्रद्धालुओं का लगा रहा तांता,,,।

मां वैष्णो देवी भवन पर शिव गुफा में विराजमान भगवान शंकर की भक्‍तों ने की आराधना, श्रद्धालुओं का लगा रहा तांता,,,।

जम्मू,कटड़ा, ब्यूरो। एक और पवित्र परसोत्तम मास तो दूसरी और पवित्र श्रावण मास जिसको लेकर श्रद्धालु यहां तक कि स्थानीय लोग पूरी तरह से भक्ति में लीन हैं। श्रावण मास के पवित्र सोमवार को कटड़ा में स्थित सभी प्रमुख मंदिरों में तड़के से ही पूजा अर्चना को लेकर लोगों का देर रात तक निरंतर तांता लगा रहा। एक और जहां स्थानीय लोगों के साथ ही श्रद्धालुओं ने व्रत रख भगवान शिव की आराधना की तो दूसरी ओर दान पुण्य भी किया।

श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

कटड़ा के प्रसिद्ध शिव दर्शन मंदिर के साथ ही ऐतिहासिक रघुनाथ मंदिर, बिजलीघर मंदिर, महालक्ष्मी मंदिर, टी गार्डन मंदिर, गांव लेहनु स्थित आप शंभू मंदिर, भूमिका मंदिर, बाबा धनसर मंदिर, नो देवीयां मंदिर आदि स्थानों पर भगवान शिव की आराधना को लेकर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।

जगह-जगह हुआ भंडारों का आयोजन

श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक रुद्राभिषेक आदि का आयोजन करने के साथ ही भगवान शिव को गंगाजल बेलपत्र धतूरा आक आदि समर्पित कर परिवार की सुख शांति की कामना की दूसरी ओर कटड़ा में जगह-जगह भंडारों का आयोजन हुआ। जहां देशभर से मां वैष्णो देवी के दर्शन को आए श्रद्धालुओं ने देर शाम तक प्रसाद ग्रहण किया। वहीं स्थानीय निवासियों ने भगवान शिव को प्रसन्न करने को लेकर पूजा अनुष्ठान किए और साथ ही दान पुण्य किया।

गुफा में पहुंचे शिव भक्‍त

विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मां वैष्णो देवी भवन पर मां वैष्णो देवी के अलौकिक दर्शनों को श्रद्धालु पहुंचे। एक और जहां मां वैष्णो देवी के अलौकिक दर्शन कर परिवार की सुख शांति की कामना करते नजर आए तो वहीं वैष्णो देवी भवन पर शिव गुफा में प्रवेश कर श्रद्धालुओं ने भगवान शिव के दर्शन कर परिवार की सुख शांति की कामना की।

वहीं शाम को समस्त मंदिरों में दिव्य आरती का आयोजन हुआ जहां पुजारियों ने देश के साथ ही साथ ही विश्व शांति की कामना भगवान भोलेनाथ से की तो वहीं उपस्थित श्रद्धालुओं ने भगवान शिव की पूजा अर्चना कर परिवार की सुख शांति की कामना की।