मऊ में होटल पर गिरी गाज, चल रहा था देह का कारोबार, जिला प्रशासन ने लिया बड़ा एक्शन,,,।
यूपी,,मऊ में आज जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक होटल को सील कर दिया। रोडवेज स्थित राधा कृष्णा होटल संदिग्ध गतिविधियों की वजह से सुर्खियों में आया था। छापेमारी के दौरान कई जोड़े अश्लील हरकत करते पकड़े गए थे। अश्लील कृत्य की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने राधा कृष्णा होटल में दो बार छापेमारी की थी, दोनों बार हुई छापेमारी में कई जोड़े अश्लील हरकत करते पाए गए थे।
पुलिस ने राधा कृष्णा होटल में संदिग्ध गतिविधियों का मामला जिलाधिकारी के सामने उठाया था, होटल के खिलाफ जांच बिठा दी गई थी। जांच पूरी होने के बाद पुलिस ने रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी. जिलाधिकारी का आदेश मिलने के बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई। आखिरकार रोडवेज स्थित राधा कृष्णा होटल को सील कर दिया गया।
जिस्मफरोशी का अड्डा बन चुका था होटल
राजस्व विभाग के अधिकारियों का कहना है कि राधा कृष्णा होटल जिस्मफरोशी का अड्डा बन चुका था। होटल के खिलाफ पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही थीं। होटल का संचालन सुरक्षा नियमों को धत्ता बताते हुए किया जा रहा था, लाइसेंस का भी नवीनीकरण नहीं किया गया था। अग्निशमन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र भी नहीं ली गई थी, इसलिए होटल पर गाज गिरी है, गौरतलब है कि मऊ जनपद में सेक्स रैकेट का धंधा काफी तेजी से पांव पसार रहा है।
भारी पुलिस बल की मौजूदगी में गिरी गाज
सील की कार्रवाई करने वाले तहसीलदार अनुराग सिंह ने बताया कि होटल में जिस्मफरोशी का धंधा चलता था, होटल में ना तो फायर सिस्टम है और ना ही सराय अधिनियम का पालन किया जाता है। इसलिए राधा कृष्ण होटल को सील किया गया है। कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस जवानों की मौजूदगी रही, पुलिस बल की भारी मौजूदगी से इलाके में चर्चा का बाजार गर्म रहा।