प्रयागराज :: फाफामऊ पुल पर पलटा ट्रक, रोडेवज बसों का रोस्टर बिगड़ा,,,।
प्रतापगढ़, स्थानीय रोडवेज डिपो से प्रयागराज जाने और वापस लौटने वाली निगम की बसों का रोस्टर शनिवार को पूरी तरह से ध्वस्त रहा। कारण शनिवार भोर प्रयागराज के फाफामऊ गंगा पुल पर ट्रक पलट गया। इससे शनिवार को पूरे दिन पुल पर लंबा जाम लगा रहा। रोस्टर खराब होने से बसों की आमदनी आम दिनों के सापेक्ष आधी भी नहीं हुई। इससे पूरे दिन निगम के कर्मचारी और प्रयाराज रूट के यात्री हलाकान रहे।
प्रतापगढ़ रोडवेज डिपो से प्रयागराज जाने वाले निगम की बसें आम दिनों में यह सफर अधिकतम एक घंटे में तय कर लेती हैं। निगम के अफसरों के मुताबिक अनुबंधित बसों को प्रयागराज जाने और वापस लौटने में तीन से साढ़े तीन घंटे लग जाते हैं जबकि शनिवार सुबह सात बजे प्रयागराज रवाना हुई बसें अपरान्ह एक बजे प्रयागराज पहुंच सकीं।
कारण फाफामऊ के गंगा पुल पर भोर में ट्रक पलटने से रास्ता अवरुद्ध रहा। यही नहीं सुलतानपुर की ओर से प्रयागराज जाने वाली बसों के यात्री भी हलाकान रहे। पुल पर लंबा जाम देख तमाम यात्री बस छोड़कर पैदल ही पुल पार कर गए और ई-रिक्शा पकड़कर गंतव्य तक पहुंचे।