Headlines
Loading...
बीएचयू में कुंडली आधारित पुस्तक का लोकार्पण, नक्षत्रों और कुंडलिनियों में नौ ग्रह की मिलेगी जानकारी,,,।

बीएचयू में कुंडली आधारित पुस्तक का लोकार्पण, नक्षत्रों और कुंडलिनियों में नौ ग्रह की मिलेगी जानकारी,,,।

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के वैदिक विज्ञान केंद्र में शनिवार को डॉ. मदन गोपाल शर्मा की पुस्तक कुंडली स्वयं बोलती है प्रत्यक्ष फलित ज्योतिष पुस्तक का लोकार्पण हुआ। श्री सीता राम मंदिर चित्रकूट धाम की ओर से आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के अध्यक्ष प्रो.नागेन्द्र पांडेय ने पुस्तक का लोकार्पण किया।

लेखक डॉ. मदन गोपाल शर्मा ने कहा कि षोडश वर्गों में नक्षत्रों का प्रयोग एवं कुंडलिनियों में नौ ग्रह राशि,अंश, कला, विकला का सूक्ष्म अध्ययन करते हुए इस पुस्तक को लिखा गया है। यह पुस्तक ज्योतिष विज्ञान में रुचि रखने वाले छात्रों एवं विद्वानों के लिए लाभप्रद सिद्ध होगी।

कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने महामना मालवीय की प्रतिमा पर मार्ल्याण, दीप प्रज्ज्वलन एवं वैदिक मंगलाचरण से किया गया। इस दौरान डॉ. हरेकृष्ण मिश्रा, प्रो हरीश्वर दीक्षित, डॉ. विकास खत्री मौजूद रहे।