देहरादून: छात्र ने ट्यूशन टीचर से किया दुष्कर्म, गर्भवती होने के बात बताई तो जान से मारने की देने लगी धमकी,,,।
देहरादून जिले के एक कोचिंग सेंटर में पढ़ाने वाली युवती के साथ वहां पढ़ने वाले छात्र ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। आरोप है कि इससे वह गर्भवती हुई तो उसका जबरन गर्भपात भी करा दिया गया। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इंस्पेक्टर कैंट संपूर्णानंद गैरोला ने बताया कि क्षेत्र की एक युवती कोचिंग सेंटर में पढ़ाती है। युवती के अनुसार उनके कोचिंग सेंटर में एक मोहित नाम का युवक भी पढ़ने आता था। पिछले साल जुलाई में वह उससे बात करने लगा। धीरे-धीरे दोनों में जान पहचान हो गई। कुछ दिनों बाद उसने इंस्टाग्राम पर मैसेज किए और उससे प्यार करने की बात कही। युवती ने उसका प्रस्ताव मान लिया और उससे बात करने लगी। इसी बीच मोहित ने कहा कि वह उससे शादी करना चाहता है। युवती भी राजी हो गई।
मोहित ने युवती से कहा कि उसकी भांजी घर पर ट्यूशन पढ़ना चाहती है। मोहित इसके लिए युवती को अपने घर ले गया और अपने परिजनों से मिलवाया। युवती का आरोप है कि वहां पर मोहित ने उसके साथ दुष्कर्म किया। जब उसने इस बात का विरोध किया तो परिजनों ने भी उसे धमकियां दीं।
इसके बाद मोहित फिर से युवती से अक्तूबर 2022 में मिला और अपने साथ एक होटल में ले गया। वहां उसने फिर से दुष्कर्म किया। कुछ दिन बाद जब वह गर्भवती हो गई तो उसने यह बात मोहित को बताई। इस पर मोहित ने उसका जबरन गर्भपात कराया और उसे गोली मारने की धमकी दी। पुलिस आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रही है।