"केसरी न्यूज़ नेटवर्क" की मुहिम :: समाज में रहने वाले हर व्यक्ति को पौधे लगाकर अपना जीवन धन्य बनाना चाहिए,, ए.के.केसरी,,,।
चंदौली/वाराणसी :: विकासखंड नियमताबाद थाना मुगलसराय जिला चंदौली अंतर्गत पड़ाव क्षेत्र में केसरी न्यूज़ नेटवर्क टीम द्वारा आज शनिवार को प्रदेश में पौधारोपण महाअभियान का शुभारंभ में प्रतिभाग किया गया। जिसमें "केसरी न्यूज़ नेटवर्क" के वरिष्ठ पत्रकार व चीफ एडिटर ए.के.केसरी, शिवम, वाराणसी ब्यूरो,आदित्य नारायण उर्फ मुन्ना, चंदौली ब्यूरो, सुभम गुप्ता, रेखा यादव, गोपाल पटेल, रवि प्रजापति द्वारा भाग लिया गया।
इस अवसर पर ए.के.केसरी ने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए पूरे देश को एक होना होगा। खाली जगहों पर पौधे रोपने होंगे। घरों में भी पौधे लगाए, ताकि हम लोगों का शुद्ध हवा मिल सके। समाज में रहने वाले हर एक व्यक्ति को अपना कर्तव्य समझकर कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। जिससे अपना मनुष्य जीवन वह सार्थक कर सके।
वही दूसरी ओर विकास खंड हरहुआ के ग्राम पंचायत मोहांव से शनिवार को पौधरोपण महाअभियान का शुभारंभ हुआ। श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने पौधरोपणकर करते हुए कहा कि हर एक व्यक्ति को पौधे लगाने चाहिए। पौधे लगाने से ही काम नहीं चलेगा, उसका संरक्षण सबसे जरूरी है। पौधों को अपने बच्चों की तरह देखभाल करनी होगी, ताकि आगे चलकर वह दूसरों को छांव दे सके। इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी संजीव कुमार सिंह समेत कई लोग मौजूद थे।
वहीं, वाराणसी के नोडल अधिकारी यूपीपीसीएल के चेयरमैन एम. देवराज ने सुबह 6 बजे भिखारीपुर पोखरा, आदित्यनगर तथा काशी विद्यापीठ के खनाव, बच्छावं तथा बांदेपुर ग्रामसभा में आम, शीशम अर्जुन तथा नारियल के पोधे रोपे। चेयरमैन ने भिखारीपुर परिसर में भी पौधरोपण किया। इस अवसर पर डीएफओ संजीव कुमार सिंह, सीडीओ हिमांशु नागपाल आदि मौजूद थे।