Headlines
Loading...
वाराणसी :: पुलिस हिरासत में लिया गया सब्जी विक्रेता सपाई, दुकान पर बाउंसर लगवाकर टमाटर बेचने का आरोप ,,,।

वाराणसी :: पुलिस हिरासत में लिया गया सब्जी विक्रेता सपाई, दुकान पर बाउंसर लगवाकर टमाटर बेचने का आरोप ,,,।

वाराणसी. उत्तर प्रदेश में रविवार का दिन सियासी गलियारों में छाया रहा। प्रयागराज टमाटर लूट की घटना हो या लखनऊ में बढ़ते सब्जी के दाम को लेकर आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन या फिर वाराणसी में सब्जी के दुकान पर बाउंसर लगवाकर सब्जी बेचने की खबर हो या,टमाटर के बढ़ते दाम से जुड़ी इन खबरों ने सड़क से लेकर सियासी गलियारों में खूब सुर्खियां बटोरी। 

इन सबके बीच वाराणसी में बाउंसर लगवाकर दुकान में सपा कार्यकर्ताओं के साथ टमाटर बेचने वाले की मुश्किलें बढ़ गई है, वाराणसी के लंका थाने की पुलिस ने सब्जी विक्रेता राज नारायण और उसके बेटे के हिरासत में ले लिया है।

सब्जी विक्रेता से पुलिस कर रही है पूछताछ

थाने में एसीपी प्रवीण कुमार सिंह सब्जी विक्रेता और उसके बेटे से इस पूरे मामले में पूछताछ कर रहे है। जानकारी के अनुसार, वाराणसी में बाउंसर लगवाकर टमाटर बिचवाने वाले सपा कार्यकर्ता अजय फौजी को भी पुलिस ने पूछताछ के लिए थाने पर बुलाया है। इस मामले को लेकर एसीपी प्रवीण सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से यह पूरा प्रकरण संज्ञान में आया है। फिलहाल, इस मामले में सब्जी विक्रेता से पूरे मामले को लेकर पूछताछ किया जा रहा है।

अखिलेश यादव ने सब्जी विक्रेता को छोड़ने के लिए किया ट्वीट

वाराणसी में सपा कार्यकर्ताओं के द्वारा सब्जी के दुकान पर बाउंसर लगवाकर सब्जी बेचे जाने के मामले में सब्जी विक्रेता को हिरासत में लिए जाने के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया।


अपने ट्वीट में अखिलेश यादव ने लिखा कि " वाराणसी में महंगाई जैसे जनहित के विषय पर सरकार का ध्यान आकर्षण करने वाले सब्जी वाले को थाने में बिठाना कहां तक उचित है। इस समाचार को फैलाने से प्रदेश भर के समस्त सब्जी विक्रेता आक्रोशित हो रहे हैं। उस सब्जी वाले को तुरंत छोड़ा जाए". अखिलेश यादव के इस ट्वीट के बाद एक बार फिर इस मामले में सियासत गरमा गई है।