प्रयागराज : महापौर गणेश केसरवानी ने अधिकारियों संग दशाश्वमेध घाट पर देखी सावन की तैयारी,,,।
प्रयागराज। महापौर गणेश केसरवानी ने रविवार दोपहर दशाश्मेध घाट पर अधिकारियों संग सावन की तैयारी देखी। महापौर नगर निगम और जलकल के इंजीनियरों के साथ दशाश्मेध घाट गए और कांवड़ यात्रियों के लिए हो रही तैयारियों का जायजा लिया।
महापौर गणेश केसरवानी ने घाट पर पहुंच कर मार्ग, स्नान घाट आदि को समय से तैयार करने का निर्देश दिया। कीचड़ से सने घाट के मार्ग पर चकर्ड प्लेट बिछाने के लिए कहा। इसके अलावा घाट के मार्ग की पैचिंग करने, पानी का टैंकर लगाने, कपड़े बदलने के लिए केबिन बनाने और मार्ग प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान नगर निगम के मुख्य अभियंता सतीश कुमार, जोनल अधिकारी संजय ममगई, जलकल के अधिशासी अभियंता संगभूषण व कई पार्षद मौजूद रहे।