Headlines
Loading...
सीएम योगी आदित्यनाथ ने बाबा का रुद्राभिषेक और अर्चन पूजन किया, वही सावन की तैयारी को भी परखा, और काल भैरव आरती उतारी,,,।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने बाबा का रुद्राभिषेक और अर्चन पूजन किया, वही सावन की तैयारी को भी परखा, और काल भैरव आरती उतारी,,,।

वाराणसी, रिपोर्ट,, ए.के.केसरी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सावन के पहले दिन, मंगलवार शाम काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे। गर्भगृह में विधिवत पूजन-अर्चन कर प्रदेशवासियों के कल्याण की कामना की।दर्शन-पूजन के बाद श्रद्धालुओं के लिए की गई तैयारियों की जानकारी ली।

मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा ने बताया कि सावन में आने वाले दर्शनार्थियों को धूप-बारिश से बचाने के लिए मंदिर परिसर में जगह-जगह जर्मन हैंगर और कैनोपी लगाए गए हैं। कूलर-पंखे के अलावा वाटर कूलर की भी व्यवस्था की गई है। 

मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। इसके पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सर्व प्रथम कालभैरव मंदिर गए थे। वहां उन्होंने बाबा की आरती स्वयं उतारी। और देश व प्रदेश वासियों के लिए सर्व मंगल कामना और जीवन की खुशहाली बाबा काल भैरव से मांगी।

शिव महापुराण की कथा शुरू करवाई

मुख्यमंत्री धाम परिसर में सावनभर चलने वाले शिव महापुराण की कथा के शुभारंभ कार्यक्रम में पहुंचे। व्यास पीठ पर बैठे कथावाचक पं. शिवचरित्र दिवेदी का माल्यार्पण कर स्वागत किया और कथा का शुभारंभ कराया। 

काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के अध्यक्ष प्रो. नागेंद्र पांडेय ने मुख्यमंत्री को अंगवस्त्र और रुद्राक्ष की माला भेंट की। मंदिर के ट्रस्टी पं. चंद्रमौलि उपाध्याय, प्रो. बृजभूषण ओझा, वेंकटरमन घनपाठी ने भी स्वागत किया। 

इस दौरान कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, राज्यमंत्री रवींद्र जायसवाल व दयाशंकर मिश्र दयालु, विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी, डॉ. अवधेश सिंह, सीईओ सुनील कुमार वर्मा आदि उपस्थित रहे।