प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद व डीजीपी विजय कुमार ने कांवड़ यात्रा की तैयारियों को परखा,,,।
- प्रयागराज पुलिस लाइन में कानपुर और प्रयागराज जोन के अधिकारियों के साथ बैठक कर व्यवस्था को लेकर निर्देशित किया।
प्रयागराज, 1 जुलाई । श्रावण मास में निकलने वाली कांवड़ यात्रा और शिवालयों में सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों को लेकर शनिवार को प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने प्रयागराज में अधिकारियों के साथ बैठक की।प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी की अध्यक्षता प्रयागराज पुलिस लाइन सभागार कक्ष में आयोजित बैठक में कांवड़ यात्रा मार्ग सहित अन्य तैयारियों परखा।
बैठक में कानपुर जोन व प्रयागराज जोन के समस्त अधिकारीगण प्रमुख सचिव गृह ने यात्रा मार्ग में व्यवस्था, वाहनों के रूट समेत कांवड़ियों के लिए खानपान और पेयजल की व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए। बहुसंख्यक आबादी वाले क्षेत्रों में सुरक्षा बंदोबस्त पुख्ता रखने के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन से नजर रखने के निर्देश दिए।
डीजीपी ने समस्त अधिकारीगण के साथ कांवड़ यात्रा, श्रावण शिवरात्रि व कानून-व्यवस्था के सम्बन्ध में समीक्षा गोष्ठी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान अपर पुुलिस महानिदेशक कानपुर जोन आलोक सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन भानु भास्कर व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।