बलिया : यूपी से ट्रक चुराकर बिहार में बेच देता था गिरोह, सरगना समेत चार गिरफ्तार; पांच फरार,,,।
बलिया :: छोटे-मोटे सामान, साइकिल, बाइक और कार आदि की चाेरी की बात आम मानी जा सकती है, लेकिन बड़े-बड़े ट्रक चोरी हो जाएं तो कोई भी एक बार चौंक जाएगा। बलिया पुलिस ने ऐसे अंतरप्रांतीय वाहन चोर गिरोह का राजफाश किया है जो ट्रकों की चोरी करता था।
बलिया जिले की बैरिया पुलिस ने निकटवर्ती बिहार के सिवान से सरगना समेत चार आरोपितों को गिरफ्तार किया, जबकि उनके फरार पांच साथियों की तलाश की जा रही है। उनके कब्जे से चोरी के ट्रक के अलावा, एक वैन, मोटरसाइकिल, 55 हजार रुपये नगद के साथ तीन तमंचा व सात कारतूस बरामद किए गए। चोरी के बाद आरोपित डेढ़ से दो लाख रुपये में ट्रक का सौदा करते थे।
कार से जाते थे चोरी करने
बुधवार की रात जयप्रकाश नगर निवासी राजू यादव का ट्रक टोला शिवन राय के एक पेट्रोल पंप से चोरी हो गया। चोरी की घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फुटेज में एक वैन से चोर निकल कर मास्टर चाबी से ट्रक चालू कर बिहार की तरफ लेकर जाते दिखाई दिए।
जानकारी मिलते ही पुलिस बिहार के लिए निकल पड़ी। सिवान में बाबू के भटकन गांव, थाना आदर के पास वैन दिख गई। उसमें दो लोग बैठे हुए थे। पुलिस को देखकर कर दोनों भागने लगे तभी जवानों ने उनमें से एक संतोष साह पुत्र राजपति साह ग्राम बाबू के भटकन को दौड़ा कर पकड़ लिया। गिरोह के सरगना के पास से तमंचा व तीन कारतूस मिले।
पूछताछ के बाद पकड़े गए तीन आरोपित
सरगना से पूछताछ के बाद पुलिस ने चोरी में शामिल चंद्रभूषण सिंह पुत्र जितेंद्र सिंह छित्तनपुर, शशि रंजन तिवारी पुत्र परमहंस तिवारी ग्राम बेलउ, चंदन यादव पुत्र विद्याधर यादव निवासी बलुआ मठिया सिवान को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से भी दो तमंचा व चार कारतूस बरामद हुए। आरोपितों की निशानदेही पर टोला शिवन राय से चुराया गया ट्रक व देवरिया से चुराई गई वैन के अलावा एक चोरी की बाइक भी बरामद की गई।
सीमावर्ती क्षेत्र में काफी समय से सक्रिय गिरोह
एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों ने इस क्षेत्र से कई वाहन चुराकर बिहार ले जाकर कूटरचित कागजात के सहारे बेच दिए हैं। इसमें 26 जून की रात दुबेछपरा से चुराया गया ट्रक भी शामिल है। गिरफ्तार आरोपितों का एक बड़ा गिरोह है जो यूपी से वाहन चुराकर बिहार बेचता था।
अब पुलिस फरार भोलू सिंह पुत्र विजय सिंह निवासी मनिया, कमलेश साह पुत्र राजपति साह निवासी बाबू के भटकन, वीरू यादव निवासी पिपराइच, दीपक निवासी कटवार, राजेश यादव निवासी शिवपुर सिवान की तलाश में छापेमारी कर रही है। यह गिरोह काफी समय से सक्रिय होने की बात सामने आ रही है।