Headlines
Loading...
पीएम मोदी का कुशीनगर दौरा भारी बारिश के कारण स्थगित, प्रधानमंत्री को कृषि विश्वविद्यालय का करना था शिलान्यास,,,।

पीएम मोदी का कुशीनगर दौरा भारी बारिश के कारण स्थगित, प्रधानमंत्री को कृषि विश्वविद्यालय का करना था शिलान्यास,,,।

लखनऊ : भारी बारिश के कारण मौसम के बिगड़ने की संभावना को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कुशीनगर का दौरा स्थगित कर दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 7 जुलाई को कार्यक्रम प्रस्तावित था। यहां उनको बरवा फार्म में महात्मा बुद्ध कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का शिलान्यास करना था। साथ ही जनसभा को संबोधित करना था। लेकिन सभा स्थल पर भारी बारिश से पानी लग गया है।

सात जुलाई को होनी थी जनसभा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार और भाजपा संगठन जोरशोर से तैयारी कर रहे थे। आज मंगलवार को सीएम योगी तैयारियों का जायजा लेने पहुंच रहे थे। पीएम मोदी की जनसभा में बड़ी संख्या में लोग शामिल होने वाले थे। बारिश के कारण उन्हें असुविधा हो सकती थी। भारी बारिश के कारण नागरिकों को कई समस्या हो सकती थी इस कारण प्रधानमंत्री के दौरा स्थगित किया गया है, उनकी यात्रा की नई तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी।