भाजपा की नेतागिरी नहीं छोड़ी तो अंजाम मौत होगी, सोशल मीडिया प्रकोष्ठ के संयोजक को मिली धमकी,,,।
भाजपा काशी क्षेत्र के सोशल मीडिया प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ. कुंवर पुष्पेंद्र प्रताप सिंह को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। तहरीर के आधार पर लंका थाने की पुलिस ने लंका निवासी विनीत सिंह विसेन उर्फ गोलू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।मामले की छानबीन जारी है।
लंका थाना क्षेत्र के भगवानपुर निवासी डॉ. कुंवर पुष्पेंद्र प्रताप सिंह ने पुलिस को बताया कि 29 जून की रात उनके मोबाइल फोन पर विनीत सिंह विसेन उर्फ गोलू ने फोन किया। कॉल रिसीव किया तो उसने गालीगलौज शुरू कर दी और जान से मारने की धमकी दी। मोबाइल फोन पर ही विनीत ने कहा कि भाजपा की नेतागिरी करना छोड़ दे, वरना अंजाम मौत होगी।
डॉ. पुष्पेंद्र ने कहा कि वह पार्टी के काम से दिन भर घर से बाहर ही रहते हैं। इसलिए विनीत की धमकी से भयभीत हैं। उधर, इस संबंध में लंका थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार पांडेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करके आरोपी की तलाश की जा रही है।